Loksabha Election Date 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी दलों ने अपने-अपने दांव खेलने शुरु कर दिए है. बीते दिन मुख्य चुनाव आयुक्त की तरफ से देश में आम चुनावों की तारीखों का ऐलान किया गया. चुनाव की तारीखों के ऐलान होते ही विपक्ष की तरफ से बयानबाजी भी शुरु हो गई है. पश्चिम बंगाल में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग की तरफ से सात चरणों में चुनाव कराने के ऐलान को लेकर निर्वाचन आयोग की आलोचना की है.
read more: यात्रियों की सुविधा के लिए Railway ने चलाई स्पेशल ट्रेनें..
पार्टी ने की थी चुनाव आयोग से मांग
दरअसल, चुनाव आयोग के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान पार्टी ने ये मांग की थी कि मतदान को प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव सिर्फ एक या दो चरणों में कराया जाएं. लेकिन चुनाव आयुक्त के तारीखों के ऐलान होने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने आलोचना करनी शुरु कर दी है. पार्टी ने निर्वाचन आयोग के फैसले को देश में संघवाद की भावना के खिलाफ बताया है.
पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य एवं परिवार राज्य मंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि कई चरण की चुनाव प्रक्रिया के कारण 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में कमी आई थी. उन्होंने कहा कि राज्य के मतदाता बेहतर मतदान के लिए एक या दो चरण की चुनाव प्रक्रिया को प्राथमिकता देते है. आगे उन्होंने कहा कि राज्य के मतदाताओं के लिए बड़ी संख्या मतदान करने के लिए एक या दो चरण बेहतर होते.
सागरिका घोष ने क्या कहा ?
इसी कड़ी में आगे तृणमूल कांग्रेस सांसद सागरिका घोष ने कहा, ” चुनावों की घोषणा हो चुकी है, यह चुनाव क्यों ज़रूरी हैं?… क्या हम किसी एक पार्टी, एक नेता, एक भाषा, एक धर्म, एक वस्त्र और एक ही प्रकार के खानपान के साथ रह सकते हैं? या हम एक बहु सांस्कृतिक, बहु आस्था और एक विविध लोकतंत्र के अधीन रहेंगे?… आप इसे ध्यान में रखते हुए मतदान करें…”
read more: Imran Khan को PM ना बन पाने का दर्द,EVM को लेकर कही ये बड़ी बात