Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी जिले की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को आज नया जीवन मिला हैं। लगातार संघर्षों के बाद आज रेस्क्यू टीम को बहुत ही बड़ी सफलता मिली हैं। देश भर के लोगों की दुआ का दिखा असर और अब एक-एक कर के सभी मजदूर देखेंगे बाहर की दुनिया। मजदूरों के बाहर आने में कई सारी रुकावटें आई लेकिन फिर भी किसी ने हार नही मानी और लगातार प्रयास करते रहे।
Read more : Shaadi.com पर कई फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपियों गिरफ्तार..
वहीं सूत्रों के मुताबिक अबतक उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 33 मजदूर को बाहर निकाला गया है, साथ ही 8 मजदूर अभी भी टनल में फसे हुए है बताया गया कि बचाव टीम को 57 मीटर पर मिला ब्रेकथ्रू। मुख्य सुरंग के भीतर चिकित्सकों की टीम श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिकों से बातचीत कर रहे हैं।