LokSabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में उतारे जाने वाले अपने उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है.भाजपा की केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में लोकसभा की कुछ सीटों को लेकर नाम भी तय कर दिए गए हैं लेकिन अभी इन उम्मीदवारों का ऐलान किया जाना बाकी है।ऐसे में चुनाव से पहले इस बात की चर्चा जोरों से है कि,पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में कुछ पुराने सांसदों का टिकट काट सकती है क्या?
Read More: Rajyasabha सीटों पर मतदान के बीच अखिलेश यादव का बड़ा खुलासा..
BJP के इन सांसदों का कट सकता है टिकट!
माना जा रहा है कि,भारतीय जनता पार्टी चुनाव में इस बार अपने कुछ पुराने सांसदों का टिकट काट सकती है.चुनाव के लिए टिकट काटे जाने वालों की लिस्ट में सांसद रीता बहुगुणा जोशी,सत्यदेव पचौरी,लल्लू सिंह,कौशल किशोर,देवेंद्र सिंह भोले,रमापति राम त्रिपाठी,वरुण गांधी,राजेंद्र अग्रवाल,सत्यपाल सिंह,संतोष गंगवार,संगम लाल गुप्ता और बीएल वर्मा का नाम शामिल हो सकता है।
पीएम मोदी तय करेंगे फाइनल लिस्ट!
जाहिर है,भाजपा की ओर से उम्मीदवारो के नाम तय करने में पीएम मोदी की सबसे बड़ी भूमिका होती है.पार्टी सूत्रों के मुताबिक जिन भाजपा सांसदों की उम्र 70 साल से अधिक हो गई है इस लोकसभा चुनाव में उनका टिकट काटा जाना तय है.कुछ दिनों पहले यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा करते हुए गृहमंत्र अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली भाजपा मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ अहम बैठक की थी,बैठक में यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल हुए थे।
यूपी में सभी 80 सीटें जीतने का दावा
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अपने साथी नेताओं और कार्यकर्ताओं को ये संदेश दिया है कि,अकेले अपने दम पर भाजपा 370 सीटें जीतेगी इसके अलावा एनडीए के लिए उन्होंने पूरे देश में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य तय किया है.जबकि यूपी की सभी 80 की 80 सीटों पर भाजपा जीतेगी इसका भी दावा किया गया है।भाजपा लोकसभा चुनाव में उन सांसदों का टिकट काट सकती है जो अपने-अपने क्षेत्र में थोड़े से भी कमजोर मालूम पड़ते हैं इसके अलावा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सांसदों के पिछले 5 साल के रिपोर्ट कार्ड को देखकर लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Read More: पतंजलि आयुर्वेद को सुप्रीमकोर्ट की फटकार,भ्रामक विज्ञापन दिखाने पर अपनाया सख्त रुख