Delhi News : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में राव आइएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में तेज वर्षा के कारण हुए जलभराव के चलते सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई। घटना के समय लाइब्रेरी में 35 से अधिक विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे थे। बेसमेंट में अचानक पानी भर जाने के कारण कई छात्र सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन दो छात्राएं और एक छात्र फंस गए। इनमें से एक छात्रा की पहचान तेलंगाना की रहने वाली तान्या के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
Read more :NITI Aayog बैठक में ममता बनर्जी के माइक बंद होने के दावे पर CEO बीवीआर सुब्रमण्यम ने दिया स्पष्टीकरण
घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश
दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं और बेसमेंट से पानी निकालने का प्रयास किया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों ने प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ नारेबाजी की। प्रशासन के खिलाफ भारी भीड़ जमा हो गई, और मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिक जांच-पड़ताल की जा रही है।घटना राव आईएएस स्टडी सेंटर की बताई जा रही है। दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।
Read more :Shanti Dhariwal के ‘अपशब्द’ बोले जाने पर अब होगा एक्शन,स्पीकर देवनानी लेंगे बड़ा फैसला?
पूरा बेसमेंट कैसे भर गया…
वहीं इस घटना के बारें में डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने बताया कि शाम 7 बजे हमें सूचना मिली कि राजेंद्र नगर में एक यूएसपीसी कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भर गया है और कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि शाम को भारी बारिश के कारण सड़क पर जलभराव हो गया था।
डीसीपी हर्षवर्धन ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं कि पूरा बेसमेंट कैसे भर गया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया और कुछ लोग बेसमेंट के अंदर फंस गए। दिल्ली फायर सर्विस और एनडीआरएफ की बचाव टीमें यहां मौजूद हैं। तलाशी और बचाव अभियान जारी है। अब तक दो स्टूडेंट्स की बॉडी बरामद हुई है।
Read more :Uttarakhand: टिहरी में भूस्खलन से तबाही; मां-बेटी की मौत, कई मकान मलबे में दबे, तीन दिन तक स्कूल बंद
दोषी को बख्शा नहीं जाएगा : आतिशी
हादसे की जानकारी के बाद शिक्षा मंत्री आतिशी ने ट्वीट कर मामले की जांच की जानकारी दी। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि दिल्ली में शाम हुई भारी बारिश के कारण एक दुर्घटना की खबर है। राजेंद्र नगर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट की बेसमेंट में पानी भरने के की खबर है।
दिल्ली फायर विभाग और NDRF मौके पर है। दिल्ली की मेयर और स्थानीय विधायक भी वहां पर हैं। मैं हर मिनट घटना की खबर ले रहीं हूं। उन्होंने आगे कहा कि ये घटना कैसे घटी, इसकी मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस घटना के लिए जो भी ज़िम्मेदार है, उसको बख्शा नहीं जाएगा।