Bareilly News:उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को दो अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत 3 बच्चों की आग से जलकर मौत हो गई.इससे मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.इसके साथ ही पुलिस ने झोपड़ी में आग लगने से 3 बच्चों, और गन्ने के खेत में आग लगने से महिला की मौत के मामले में जांच शुरू कर दी है।
Read More:Varanasi से पीएम मोदी का विपक्ष पर प्रहार,संत गुरु रविदास की प्रतिमा का किया अनावरण
बच्चों की दर्दनाक मौत से हर कोई गमजदा
बरेली देहात के फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव निवासी रामदास की झोपड़ी में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई.इसमें तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई,एक अन्य बच्ची भी झुलसी है.जिसकी हालत गंभीर है।झुलसी बच्ची को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बच्चों की चीख-पुकार सुनकर परिजन, और पड़ोस के लोग मौके पर दौड़े,उन्होंने बॉल्टियां में पानी भरकर किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक चार बच्चे बुरी तरह से जल चुके थे।इनमें से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। चौथी बच्ची को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि,हादसे में भीम की पुत्री प्रियांशी (5 वर्ष), अमिताभ की पुत्री मानवी, और सुखवीर की पुत्री नैना (5 वर्ष) की मौत हो गई। इसके साथ ही अमिताभ की दूसरी पुत्री नीतू (6 वर्ष) की हालत गंभीर है।
Read More:Farmers Protest: आंदोलन में एक और किसान की गई जान,अब तक 3 किसानों की हुई मौत
महिला की आग बुझाने में गई जान
बरेली देहात के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के नगरिया कला निवासी शशी देवी (56 वर्ष) खेत में शुक्रवार को किसी ने बीड़ी पीकर फेंक दी.इसकी चिंगारी से गन्ने के खेत में आग लग गई,इसका पता शशी देवी को चला तो वो आग बुझाने पहुंची।इस दौरान वो आग बुझाने के प्रयास में गभीर रूप से झुलस गईं,उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाय जा रहा था मगर, उन्होंने दम तोड़ दिया।उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतिका के पति मुन्ना लाल ने बताया कि आग बुझाने के दौरान मौत हो गई।
Read More:IRCTC और Swiggy की हुई डील, इन 4 स्टेशनों पर होगी फूड डिलीवरी
फरीदपुर के गांव में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। इसमें तीन बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक 6 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है। इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जांच की जा रही है। यह किस वजह से हादसा हुआ है। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि भूसे की झोपड़ी में आग लग जाने की वजह से यह हादसा हुआ है यह सभी बच्चे छत पर खेल रहे थे।