बिहार (नावादा): संवाददाता- अनिल शर्मा
Nawada: हिसुआ थाना के खैराती बीघा में जमीनी विवाद में जान से मार देने की धमकी दी गई। बताया जा रहा है कि खैराती बिगहा निवासी उपेंद्र कुमार का एक एकड़ 53 डिसमिल जमीन हिसुआ पावर हाउस से सेट दक्षिण तरफ है। उस जमीन पर अवैध रूप से ट्रैक्टर घुस कर बलपूर्वक हथियार से लैस होकर जमीन को जोतना शुरू कर दिया गया। जमीन को जोत देख उपेंद्र कुमार और उनके परिवार ने इसका विरोध किया तो पवन कुमार शंकर प्रसाद गाली गलौज करने लगे।
दंबगों ने पिस्तौल दिखाकर जमीन पर किया कब्जा
दबंगों ने पिस्तौल दिखाकर जमीन के पास से भाग जाने को कहा उपेंद्र कुमार ने इसका लिखित आवेदन हिसुआ थाने में दिया। पीड़ित को इंसाफ न मिलने के कारण वह हताश होकर आज नवादा समाहरणालय जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि हमारे जमीन में शंकर प्रसाद ने बलपूर्वक मेरे जमीन को हड़प लेना चाहता है। हम लोग लड़ाई झगड़ा करने वाले नहीं है।
READ MORE: कॉलेज में सांसद रोजगार मेले का आयोजन हुआ
जमीन विवाद के बढ़ रहे मामले
बता दे की जिले में जमीनी विवाद का मामला बढ़ता ही जा रहा है बावजूद भी जमीनी विवाद का निकाल कर सामने नहीं आ रहा है। प्रत्येक शनिवार को जिले के थानों में जमीनी विवाद को लेकर को अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी की जाइंट बैठक होती है, लेकिन इस पर भी जमीनी विवाद का हल नहीं निकल पाता है। परिवार को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मामले में दो व्यक्तियों द्वारा महिला उसके परिवार को हथियार दिखाकर गाली-गलौज जान से मारने की धमकियां देने जैसी हरकतें की जा रही हैं।