Uttar Pradesh : UP के CM योगी आदित्यनाथ ने मनचलों को सीधी चेतावनी दी है।उन्होनें कहा कि बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले यमराज के पास पहुंच जाएंगे। बता दे कि CM रविवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास, लोक कल्याण व बिना भेदभाव सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित और समर्पित है। इसके साथ विकास कार्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। वहीं सरकार के साथ यदि नागरिक भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे तो विकास कार्यों में बैरियर बनने वाले स्वत बेनकाब होते दिखेंगे। विकास की परियोजनाओं में बैरियर बनने वालों को बेनकाब करने का काम सरकार भी तेजी से कर रही है।
Read more : पूर्व विधायक ने बांटी राहत सामाग्री, सहरसा में 500 परिवारों को पहुंचाया राशन
मुख्यमंत्री रविवार को मानसरोवर रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में 343 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
Read more : Ambedkar Nagar News: स्कूल से लौट रही छात्रा का मनचलों ने खींचा दुपट्टा, साईकिल से गिरकर मौत
गोरखपुर ने विकास से अपनी नई पहचान बनाई
CM योगी ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में विगत छह सालों में उत्तर प्रदेश और गोरखपुर ने विकास से अपनी नई पहचान बनाई है। वहीं आज उत्तर प्रदेश की पहचान देश में विकास, सुशासन और बेहतरीन कानून व्यवस्था की है। यहां दशकों से लंबित परियोजनाएं पूरी हो रही हैं। गोरखपुर के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बंद पड़े खाद कारखाना के स्थान पर नए कारखाना की स्थापना, एम्स आदि के साथ रामगढ़ताल के कायाकल्प का भी उल्लेख किया। सीएम ने कहा कि जम्मू कश्मीर से बेहतरीन झील गोरखपुर में है। रामगढ़ताल के रूप में यह नई पहचान बनकर देश-दुनिया को आकर्षित कर रहा है।
Read more : राज्य स्तरीय प्राकृतिक खेती सम्मेलन का हुआ आयोजन, राज्यपाल ने किया शुभारंभ
पुलिस ने 2 मनचलों के ऊपर फायर किया
अम्बेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र में छात्रा से छेड़छाड़ और हत्या के मामले मे गिरफ्तार मनचलों को पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी। वहीं गिरफ्तार मनचलों ने बसखारी के पास पेशाब करने के लिए गाड़ी रुकवाई और फिर एक सिपाही की राइफल छीनकर भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने 2 मनचलों के ऊपर फायर किया, जिसमें गोली उनके पैर में लगी। मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की राइफल छीनकर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गए। वहीं लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष रितेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।
हीरापुर बाजार में 15 सितंबर को छात्रा विद्यालय से लौट रही थी। चलती साइकिल से दुपट्टा खींचने पर छात्रा सड़क पर गिर पड़ी थी, इस बीच बाइक के रौंदने से उसकी मौत हो गई थी। पुलिस रविवार को आरोपी शहबाज, अरबाज और फैसल को मेडिकल के लिए ले जा रही थी इसी बीज तीनों ने राइफल छीन फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शहबाज और फैसल के पैर में गोली लगी जबकि अरबाज का पैर गाड़ी से कूदते समय टूट गया।