Etawah: ‘इंडिया’ गठबंधन एवं समाजवादी पार्टी की मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने इटावा लोकसभा प्रत्याशी जितेन्द्र दोहरे के समर्थन में जिला पंचायत सभागार में महिला संवाद कार्यक्रम में भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 लाेकसभा का चुनाव बदलाव और परिवर्तन का चुनाव है. उन्होंने कहा कि जो लोग 400 पार का नारा दे रहे थे वह अब बंद हो गए हैं. युवा, महिला, जवान और किसान डबल इंजन वाली सरकार के दस साल के प्रकोप से परेशान हैं और वह सब मिलकर भाजपा को हटाने जा रहे हैं. साथ ही इटावा लोकसभा सीट भी जीतने जा रहे हैं. इसलिए, 13 मई को सपा में वोट डालकर यह जिम्मेदारी जरुर निभाएं.
Read More: ‘तुमको मालूम ही नहीं कि छोटा क्या है… तोप है वह.. सालार का बेटा है’ओवैसी नवनीत राणा को दी चुनौती
डिंपल यादव ने भाजपा पर बोला हमला
डिंपल यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि किस तरह मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा जा रहा है चुनाव के मददेजनर. उसी के साथ सभी वर्ग और समाज पर दबाव का प्रयोग किया जा रहा है. इससे कोई भी वंचित नहीं है. गड़बड़ी पर जो लोग अपनी आवाज बुंलद करने की कोशिश करते हैं. उसे दबाने का काम भाजपा कर रही है. इसलिए आज किसान, युवा और महिलाएं भाजपा के विरुद्ध खड़ी हैं. इसलिए समाजवादी पार्टी, ‘इंडिया’ गठबंधन उत्तर प्रदेश में भारी संख्या में जीतकर आ रहा है. उन्होंने कहा कि वो लोग परिवारवाद की बात करते हैं जिनके खुद के परिवार नहीं हैं.
इस चुनाव के बाद इनका समय समाप्त हो रहा
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि मैं समझती हूं कि वो खुद नहीं समझ पा रहे हैं कि महंगाई और बेरोजगारी की वजह से महिलाओं, युवाओं को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दस वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने जनता का डबल नुकसान करने का काम किया है. इस चुनाव के बाद इनका समय समाप्त हो रहा है. मुझे पूरा भरोसा है आपके साथ और समर्थन से इटावा जीतने के साथ यह लड़ाई हम जीतने जा रहे हैं.
Read More: UP में मौसम ने ली करवट,कई जिलों में आंधी चलने के साथ बारिश की चेतावनी जारी