योग दिवस: भारत में 21 जून यानि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में ज़ोर शोर से मनाया जा रहा है, 09वें विश्व योग दिवस के अवसर पर जिला कारागार में योग दिवस का आयोजन किया गया, कारागार स्टॉफ और 550 बंदियों को योग व प्राणायाम कराया गया.
मिली जानकारी के अनुसार “बसुधैव कुटुम्बकम” के लिये योग अर्थात एक विश्व/एक परिवार के रूप में सभी के कल्याण के लिये योग की थीम पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद सहारनपुर के न्यायाधीश सुरेन्द्र सिहं एवं प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तारकेश्वरी प्रसाद के निर्देशानुपालन में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला कारागार में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शान्ति कुंज हरिद्वार के प्रशिक्षक युधिस्टिर, हरिमोहन, कुमारी वीनस बडोनी, कुमारी एकता दुदपुडी एवं प्रजापिता ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सहारनपुर प्रशिक्षक सौरभ, विजय द्वारा कारागार में योग कराया गया एवं जीवन में योग के महत्व को बताया गया.
जिसमें लगभग 550 बन्दियो ने भाग लिया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद सहारनपुर के डिफेन्स काउनसिल अमित मेहरा व बंसन्त तथा अन्य कारागार पर उपस्थित होकर कारागार में योग किया, उन्होंने योग को अपने प्रतिदिन की जीवन शैली में अपनाने का आह्वान करते हुए उससे होने वाले लाभों के विषय में बताया, वही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक अमिता दुबे का कहना है कि योग अभ्यास कैदियों की दिनचर्या का एक हिस्सा है और कैदी अपनी इच्छा से इसमें भाग लेते है, नियमित योग अभ्यास करने वाले कैदी शारीरिक रूप से ज्यादा स्वस्थ और मानसिक रूप से ज्यादा शांत होते हैं, योग अभ्यास में मानसिक तनाव को दूर करने वाले आसनों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है, इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षिका अमिता दूबे, कारागार आर0पी0 चौधरी, उपकारापाल अभय शुक्ला एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।