Mahua Moitra Lok Sabha Membership: कैश फॉर क्वैरी केस में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ जांच करने वाली एथिक्स कमेटी ने आज लोकसभा में अपनी जांच रिपोर्ट पेश की। जिसको लोकसभा में स्वीकार कर लिया गया है और महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया है। आज सदन में जैसे ही कमेटी की जांच रिपोर्ट पेश की गई उसके बाद वोटिंग शुरु हुई, जैसे ही वोटिंग शुरु हुई विपक्ष ने बॉयकॉट कर दिया।
read more: टमाटर पर झुलसा रोग का अटैक, चार सौ हेक्टेयर की फसल बर्बाद…
महुआ मोइत्रा की प्रतिक्रिया सामने आई
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने मुझे झुकाने के लिए बनाई गई अपनी रिपोर्ट में हर नियम तोड़ दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अडानी का मुद्दा उठाया था जिस वजह से मुझे संसद की सदस्यता से बर्खास्त किया गया है। एथिक्स कमिटी के सामने मेरे खिलाफ कोई भी मुद्दा नहीं था, कोई सबूत नहीं थे। बस उनके पास केवल एक ही मुद्दा था की मैंने अडाणी का मुद्दा उठाया था।
विनोद सोनकर ने कमेटी की जांच रिपोर्ट पेश की
बता दे कि भाजपा सांसद और एथिक्स कमेटी के चेयरमैन विनोद सोनकर ने सदन में कमेटी की जांच रिपोर्ट को पेश किया है। टीएमसी सांसदों समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस दौरान सदन में नारेबाजी करनी शुरू की। नारेबाजी करते हुए टीएमसी सांसद इस दौरान वेल में आ गए और सपा,बसपा,एनसीपी,कांग्रेस,डीएमके समेत कई दलों के सांसद सदस्य महुआ मोइत्रा के समर्थन में अपनी-अपनी कुर्सी पर खड़े हो गए।
read more: क्या होने जा रहा UP में कैबिनेट विस्तार?CM योगी की PM मोदी और नड्डा से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
विरोध कर रहे सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया
महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द होने की कार्यवाही का विरोध कर रहे सांसदों ने सदन में जमकर हंगामा किया तो वही महुआ मोइत्रा के समर्थन में तमाम विपक्षी सांसद संसद भवन के बाहर आए। इसमें सोनिया गांधी भी शामिल थी। इससे पहले लोकसभा की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर आधे घंटे से ज्यादा चर्चा हुई, लेकिन इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने मोइत्रा को बोलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मोइत्रा कमेटी के सामने अपनी बात रख चुकी हैं। वहीं विपक्षी सांसदों ने मोइत्रा को बोलने देने की मांग की।
सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया आई सामने
महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता रद्द होने पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हम महुआ मोइत्रा के साथ हैं। ये गणतंत्र के अधिकारों का हनन है। मुझे लगा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बात पर सही रवैया होगा, लेकिन ऐसा नहीं है। ये पूरे संसद के लिए दुख भरा दिन है।
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा..
टीएमसी सांसद पद से निष्कासन के बाद कई लोग महुआ मोइत्रा के पक्ष में बोले तो वही कुछ लोगों ने इसका विरोध किया। महुआ मोइत्रा के निष्कासन पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि “जिस व्यक्ति ने आरोप लगाया है, उसके बयान के आधार पर फैसला लिया गया। यह न्याय की स्वाभाविक प्रक्रिया के खिलाफ है…” उन्होंने ये भी कहा, जिसने आरोप लगाया वो दुबई में बैठे हुए हैं. उन्होंने बयान दे दिया उसके आधार पर आपने निर्णय ले लिया. अब आने वाले समय में जब वो TMC से चुनाव लड़ेंगी तो भारी बहुमत से जीतकर आएंगी।