Loksabha Election 2024: सियासत में कब कौन पलटी मार दे इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. अक्सर ऐसा कहा जाता है कि राजनीति में कोई किसी की सगा नहीं होता. रिश्तों के असली रंग तो राजनीति में देखने को मिलते है. बेटा कब पिता के खिलाफ तो पिता कब बेटे के खिलाफ चुनावी मैदान में दांव खेल दे, इस बात को कोई भी नहीं जानता. इसी लिए कहते है कि सियासत में कुछ भी संभव है. इस बार के लोकसभा चुनाव में एक पिता अपनी ही बेटे की हार की दुआ कर रहा है. बता दे कि कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी नहीं चाहते कि उनके बेटे अनिल के. एंटनी की लोकसभा चुनाव में जीत हो. एके एंटनी अपने ही बेटे की हार की अपील कर रहे हैं.
read more: Love Triangle में युवक की हत्या,प्यार के बदले मिली मौत की सजा
‘बेटे की पार्टी को हारना चाहिए’
बता दे कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने मंगलवार को कहा कि केरल की पत्तनमथिट्टा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहा उनका बेटा अनिल के. एंटनी चुनाव में जीतना नहीं चाहिए. एंटनी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बेटे की पार्टी को हारना चाहिए और दक्षिण केरल निर्वाचन क्षेत्र में उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार एंटो एंटनी को जीतना चाहिए.
नेताओं के बच्चों के BJP में शामिल होने पर क्या कहा ?
यही नहीं, एके एंटनी ने कांग्रेस नेताओं के बच्चों के भाजपा में शामिल होने को भी ”गलत” बताया. एके एंटनी ने अपने बेटे की राजनीति के बारे में पूछे गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कांग्रेस मेरा धर्म है.’ बता दें कि एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी पत्तनमथिट्टा लोकसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. कांग्रेस ने उनके खिलाफ में एंटो एंटनी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
‘कांग्रेस राष्ट्रीय मुद्दों पर कोई रुख नहीं अपना रही’
वहीं केरल के तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ लगातार लड़ रही है. मुख्यमंत्री के आरोपों पर जवाब मांगे जाने पर एंटनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी, भाजपा और आरएसएस के खिलाफ लड़ रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि केरल के लोग मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के आरोपों को गंभीरता से लेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय मुद्दों पर कोई रुख नहीं अपना रही है.
read more: 10 साल बाद बीरेंद्र सिंह ने Congress में की वापसी,चुनाव से पहले BJP को कहा अलविदा1