UP Board Result 2024 : UP Board की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित होने की तारीख का एलान हो गया है। ये जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दी है। यूपी बोर्ड ने नोटिस जारी करके बताया है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा, इसे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकेगा। बता दें कि दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस रिजल्ट को छात्र यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
Read more : Israel ने भी Iran पर की जवाबी कार्यवाही, मिसाइल और ड्रोन्स से किया एयरपोर्ट पर हमला…
UP Board का रिजल्ट

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित की गई थी। हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 लाख 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वहीं हाईस्कूल में कुल 29 लाख 99 हजार 507 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल की सख्ती के चलते कुल 3 लाख 24 हजार 08 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। हाईस्कूल में 1 लाख 84 लाख 986 और इंटरमीडिएट में 1लाख 39 हजार 022 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी थी।
Read more : PM मोदी से मिलने के लिए उत्सुक Elon Musk 21 अप्रैल को होगा पहला भारत दौरा
कुल 55,25,308 छात्रों ने कराया पंजीकरण

वहीं इस साल बोर्ड ने 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा आयोजित की थी। इसके लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से कक्षा 10 के 29,47,311 छात्र और कक्षा 12 के 25,77,997 छात्र हैं। यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं सभी तारीखें पर 2 पालियों में आयोजित की गईं। पहली शिफ्ट सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक थी।