बिहार (सहरसा): संवाददाता – शिवकुमार
जानकी एक्सप्रेस ट्रेन। इन दिनों ट्रेन में संगठित गिरोह , नशा खुरानी , पॉकेटमारी , मोबाइल चोरी , बैग चोरी और कीमती सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। ट्रेन में आपराधिक घटना को अंजाम देने वाले संगठित गिरोह ने बीते 16 जुलाई को “जानकी एक्सप्रेस ट्रेन” में सवार पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के बनमनखी , वार्ड नंबर – 5 निवासी स्व0 बीर नारायण सिंह के पुत्र ओम प्रकाश सिंह और उनकी पुत्री रितु कुमारी के बैग से लगभग 5 लाख रुपए के कीमती जेवरात की चोरी हो गई है। पीड़ित पुत्री को ससुराल से विदा कर जानकी एक्सप्रेस से बनमनखी वापस जा रहे थे।
7 से 8 लोग गिरोह में है शामिलः
इस दौरान संगठित अपराधी गिरोह में शामिल 7-8 युवकों ने उनकी पहले रिकी किया। फिर मौका मिलते और उनका ध्यान भटकाया। जिसके बाद उनके बैग से कीमती जेवरात की चोरी कर लिया है। जिसकी लिखित शिकायत जीआरपी को दी गई है।
पीड़ित ने बताया कि वे पुत्री रीतू को ससुराल से विदा कर जानकी एक्सप्रेस से वापस घर लौट रहे थे। सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर उनके ही कोच में 7-8 युवक चढ़े। फिर वे लोग उनके सीट के आसपास बैठ गए। जैसे ही ट्रेन सोनबरसा कचहरी स्टेशन पर पहुंची। सभी युवक उन दोनों बाप-बेटी की ध्यान भटकाने के लिए आपस में गाली गलौज करने लगे। अचानक युवकों के बीच हो रही गाली गलौज से उनका और पुत्री का ध्यान भटका। तब तक ट्रेन सहरसा जंक्शन पहुंच गई थी। जहां सभी युवक ट्रेन से उतर कर गायब हो गए।
Read more: संविधा कर्मचारियों ने रायपुर में किया ‘जेल भरों आंदोलन’ , आज से ‘आमरण अनशन’ शुरु
ट्रेन की कोच में चोरों ने पार किया जेवरातः
जिसके बाद उनकी पुत्री को प्यास लगी। वे ऊपर के सीट पर रखे बैग से पानी के बोतल निकालने लगी , तो देखा बैग खुली हुई है। बैग में रखे कीमती जेवरात की चोरी हो गई थी। उन्होंने बताया कि बैग में सोने के जेवरात सेट थे। जिसमें सोने का एक मांग टीका , सोने की एक नथनी , सोने के तीन पीस अंगूठी , चांदी का पायल , चांदी की बिछिया सब गायब था। जेवरात की चोरी होने की जानकरी से बेटी अचेत हो गई। परिजन बेटी को किसी प्रकार लेकर बनमनखी पहुंचे।
सरहसा रेल थानें में दर्ज कराई शिकायतः
जहां उन्होंने बनमनखी रेल थाना में शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया। लेकिन बनमनखी थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल सहरसा की बात बताकर सहरसा रेल थाना में शिकायत देने की जानकारी दी। जिसके बाद सहरसा पहुंचे हैं। ऐसे में शिकायत देने में देरी हुई है। उन्होंने जीआरपी थाना अध्यक्ष से जेवरात की बरामदगी की गुहार लगाई है। हरेल थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जेवरात के चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी होगी।