Lalu Prasad Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने झारखंड विधानसभा चुनाव में पहली बार कोडरमा में अपने उम्मीदवार सुभाष यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान लालू यादव अपने पुराने तेवर में दिखाई दिए. उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. लालू यादव ने जनता से अपील की कि इस चुनाव में भाजपा को हराकर उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी, हमारा दल और हमारी ताकत के सामने भाजपा कुछ भी नहीं है.”
‘भाजपा को उखाड़ फेंकना है’
जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) ने इंडिया गठबंधन की ताकत पर जोर देते हुए कहा, “आज देश और दुनिया में इंडिया गठबंधन को याद किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी का नाम कोई महत्व नहीं रखता. इस बार के चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकना है.” लालू ने जनता से सुभाष यादव को वोट देने की अपील की और कहा कि सुभाष एक बहादुर उम्मीदवार हैं और उनके समर्थन में सभी को लालटेन के निशान पर वोट देना चाहिए.
लालू यादव के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
बताते चले कि, आरजेडी प्रमुख लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस बयान पर आपत्ति जताते हुए लालू यादव से माफी की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं पर इस तरह की टिप्पणी अस्वीकार्य है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले नेताओं को राजनीति में रहने का अधिकार नहीं होना चाहिए.
ब्रजेश पाठक ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि लालू यादव को उनके बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने बीजेपी के प्रति ऐसे बयान को अनुचित ठहराते हुए कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ब्रजेश पाठक ने यह भी कहा कि लालू यादव जैसे नेताओं का इस तरह का व्यवहार राजनीति में उचित नहीं है.
Read More: Prayagraj में प्रतियोगी छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, UPPSC के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ उतरे सड़कों पर
यूपी में पोस्टर पॉलिटिक्स पर क्या बोले ?
उत्तर प्रदेश में हाल ही में चल रही पोस्टर पॉलिटिक्स पर भी ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने समाजवादी पार्टी को जवाब देते हुए कहा कि “एसी में बैठकर पोस्टर लगाने से राजनीति नहीं चलती.” उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाने की यह राजनीति केवल मीडिया का ध्यान खींचने के लिए की जा रही है. ब्रजेश पाठक ने इसे जनता के बीच वास्तविक मुद्दों से भटकाने का प्रयास बताया और कहा कि सिर्फ प्रचार के लिए इस तरह की हरकतें करना उचित नहीं है. इस पूरे मामले में, जहां लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) झारखंड में इंडिया गठबंधन को मजबूती देने के लिए बीजेपी पर तीखे हमले कर रहे हैं, वहीं बीजेपी भी पूरी ताकत से उनके बयानों का जवाब दे रही है.