Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के आज नतीजे घोषित किए जा रहे है. जैसे-जैसे चुनावी नतीजों के रुझान सामने आ रहे है,वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के दिग्गजों की जीत और हार की तस्वीर साफ होती जा रही है. सामने आए रुझानों के मुताबिक फिलहाल देश के कई दिग्गज पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे है. बात करें तेलंगाना और तमिलनाडू की तो यहां से बीजेपी के टिकट पर पहली बार दो प्रत्याशियों को टिकट दिया गया था,जिन्हें इस बार हार का सामना करना पड़ सकता है.
Read More: लालू की एक बेटी दे रही BJP को टक्कर, सारण से हारती दिख रहीं रोहिणी आचार्य
अन्नामलाई रुझानों में लगातार पीछे
बताते चले कि तेलंगाना के हैदराबाद सीट से माधवी लता और तमिलनाडु के कोयंबटूर सीट से अन्नामलाई रुझानों में लगातार पिछड़ते जा रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र के अमरावती सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं नवनीत राणा कांग्रेस के बलवंत बसवंत वानखडे से 21 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रही हैं.
बीजेपी उम्मीदवार दोनों सीटों पर पीछे
आपको बता द कि बीजेपी ने इस बार लोकसभा चुनाव में हैदराबाद सीट से माधवी लता और कोयंबटूर सीट से अन्नामलाई पर भरेसा जताया था. लेकिन दोनों ही उम्मीदवार पार्टी के लिए कुछ खास नहीं कर पाए. खबर लिखे जाने तक हैदराबाद सीट से माधवी लता AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी से 338335 से पीछे चल रही हैं, जबकि कोयम्बटूर सीट से अन्नामलाई DMK के गणपति राजकुमार पी से 24 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. ये दोनों बीजेपी के ऐसे चेहरे हैं, जिनपर पार्टी ने बहुत भरोसा जताया था और इन्हें पहली बार टिकट दिया था.
Read More: जानें कौन सी सीट से लोकसभा जाएंगे राहुल गांधी, वायनाड छोड़ेंगे या रायबरेली?
कौन है माधवी लता ?
आपको बता द कि माधवी लता एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ राजनीतिज्ञ भी हैं. उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है. माधवी ने 2008 की फिल्म ‘नचावुले’ में मुख्य भूमिका में अपनी शुरुआत की. फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल रही और तीन नंदी पुरस्कार जीते. बाद में उन्होंने स्नेहीटुडा (2009), अरविंद 2 (2013), और अंबाला (2015) जैसी फिल्मों में अभिनय किया. 2018 में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं और 2019 आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनाव में गुंटूर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा.
2019 में ओवैसी को हैदराबाद से 517,471 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के उम्मीदवार डॉ. भगवंत राव को 235,285 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर टीआरएस के पुस्थे श्रीकांत रहे.
दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला
लोकसभा चुनाव 2024 में तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला रहा. यहां बीजेपी के फायरब्रांड नेता और तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई को डीएमके के उम्मीदवार पी गणपति राजकुमार और एआईएडीएमके के जी रामचंद्रन से कड़ी चुनौती मिल रही है.
Read More: जम्मू कश्मीर में पूर्व मुख्यमंत्री Omar Abdullah को मिली करारी हार,इंजीनियर रशीद ने दी शिकस्त