MI vs SRH: आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आज के मुकाबले में रनों की बरसात होने की पूरी उम्मीद है. वजह है दोनों टीमों में विस्फोटक बल्लेबाजों का होना. पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम इस सीजन में पहले ही 3 बार 250 से ज्यादा का स्कोर बना चुकी है.
Read More: राहुल गांधी ने कहा,’ये संविधान को बचाने का चुनाव 150 सीटें भी नहीं जीतेगी BJP’
दोनों टीमों के बीच अब तक 22 मुकाबले हुए
बताते चले कि दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 27 मार्च को हुआ था, तब हैदराबाद ने 3 विकेट पर 277 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था. इसके जवाब में मुंबई ने भी 5 विकेट पर 246 रन जड़ दिए थे. ऐसे में इस बार भी दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा रही है. अगर रिकॉर्ड देखा जाए तो हैदराबाद के खिलाफ हमेशा ही मुंबई का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 22 मुकाबले हुए, जिसमें मुंबई ने 12 और हैदराबाद ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है. यदि पिछले 5 मैचों का रिकॉर्ड देखा जाए, तो इसमें मुंबई इंडियंस पूरी तरह हावी दिखी है. इन 5 में से उसने 3 मुकाबले जीते, जबकि 2 में हैदराबाद जीती है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा
इम्पैक्ट प्लेयर: नुवान तुषारा और मोहम्मद नबी
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन
इम्पैक्ट प्लेयर: जयदेव उनादकट और मयंक मारकंडे
Read More: ‘आंध्र प्रदेश की जनता ने YSR कांग्रेस को नकार दिया’राजमुंदरी में गरजे Pm Modi