Digital- Richa Gupta
72 Hoorain Special Screening : फिल्म ’72 हूरें’ का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही यह फिल्म विवादों में फंसी हुई है। आतंकवाद की सच्ची घटना को उजागर करती ये फिल्म एक सच्ची घटना से प्रेरित कहानी पर आधारित है। ऐसे में जहां एक ओर फिल्म पर विवाद वहीं दूसरी ओर मेकर्स ने इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में करने का ऐलान कर इसे फिर सुर्खियों में ला दिया है। वहीं इस फिल्म को लेकर मेकर्स का दावा है कि, फिल्म ’72 हूरें’ में दिखाया गया है कि कैसे युवाओं को ब्रेनवॉश करके आतंकी बनाया जाता है। वहीं फिल्म के मेकर्स का मानना है कि यह फिल्म लोगों को जागरूक करने के लिए बनाई गई है।
4 जुलाई को होगी स्पेशल स्क्रीनिंग
जेएनयू परिसर में 4 जुलाई को फिल्म ’72 हूरें’ फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग जाएगी। वैसे तो जेएनयू में किसी फिल्म की स्क्रीनिंग होती है तब-तब नया विवाद जन्म लेता है। ऐसे में देखना यह होगा कि, फिल्म की स्क्रीनिंग से भी कोई नया विवाद खड़ा हो सकता है या नहीं। सबकुछ जानते हुए भी मेकर्स ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग जेएनयू कैंपस में किये जाने की घोषणा की है।
READ MORE : साहिबगंज में पहाड़ों से निकला”खून” …..
फिल्म को लेकर क्यों मचा हुआ है बवाल ?
फिल्म ’72 हूरें’ में आतंकवादियों को मानसिक रूप से बरगलाने के दृश्यों पर कश्मीर राजनीतिक दलों ने आपत्ति जताई है। इस फिल्म को लेकर राजनीतिक दलों का कहना है कि, इससे कश्मीर की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं, कुछ ने तो इस फिल्म को धर्म के खिलाफ ही बता दिया है।
जानिए कब रिलीज होगी ‘72 हूरें’?
वहीं फिल्म को लेकर बता दे कि आने वाली 7 जुलाई को फिल्म ‘72 हूरें’ रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म हिंदी के अलावा अन्य कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म को हिंदी के साथ – साथ इंग्लिश, भोजपुरी, बंगाली, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, मराठी, तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म निर्देशक संजय पूरन सिंह चौहान द्वारा निर्देशित की गई हैं।
READ MORE : योगी सरकार का बड़ा फैसला : यूपी में धर्मस्थल, स्कूल और हाईवे के पास की बंद होगी दुकाने
JNU में इन फिल्मों की भी हो चुकी है स्पेशल स्क्रीनिंग
आपको बता दें, यह पहला मौक़ा नहीं है जब किसी विवादित फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग JNU परिसर में की जा रही हैं। इससे पहले भी जेएनयू में द केरल स्टोरी, छपाक, बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग हो चुकी है। जिसके बाद भारी बवाल का भी सामना पड़ा था। ऐसे में ‘72 हूरें’ की स्पेशल स्क्रीनिंग बाद भी बवाल होने की आशंका जताई जा रही है।