उ0प्र0 (महराजगंज): संवाददाता- अशफाक खान
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के ब्लॉक निचलौल ग्राम सभा सोहगीबरवा भोथहा शिकारपुर मे सोलर लाइट वितरण में एक जिम्मेदार व्यक्ति द्वारा 500 सौ वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्राम सभा में बिजली की समस्या से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने 2500 सौ सोलर लाइट की व्यवस्था डूडा विभाग से 9 करोड़ का बजट स्वीकृत प्रदान किया है। जिसमें कुल 1667 लोगो की सूची फाइनल हुआ है 200 लोगों की सूची तैयार हो रही है।
डूडा अधिकारी को सौंपी गई जांचः
इसके लिए जिला परियोजना अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी बीच ग्रामसभा में सोलर लाइट की वितरण करते समय ग्रामसभा के जिम्मेदार एक व्यक्ति द्वारा 500 500 सौ रुपए प्रति सोलर लाइट पर लिया जा रहा था। जिसका किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिला अधिकारी का फरमान है कि यह सोलर लाइट निशुल्क वितरण होगा। इसके साथ ही ग्राम सभा में सोलर लाइट का मृतक सहित
दूसरे जनपद के निवासी भी लाभ उठा रहे है।
सोहगीबरवा शिकारपुर भोथहा जिसमें मुसहर समुदाय के लोग सर्वाधिक हैं। यहां पर मृतकों के नाम पर एवं दूसरे जिले के निवासी को भी पात्र बनाकर बड़ी आसानी से धन लेकर सोलर लाइट वितरण कर दिया गया है। इस संबंध में वीडियो निचलौल समा सिंह ने कहा कि यह महाराजगंज में डूडा विभाग से संबंधित है परियोजना अधिकारी डूडा नेडा उदय त्रिपाठी के मोबाइल पर संपर्क किया गया।

500-500 रुपये लेकर सोलर लाइट लगाने का वीडियो वायरलः
लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ सरकारी कर्मियों की मिलीभगत से सुहागी वर्मा को जगमग करने की परियोजना पर पानी फेर दिया है सूर्य लाइट के नाम पर घटिया लाइट लगा देने से एक करोड़ से अधिक की राशि का बंदरबांट करने का मामला सामने आया है। महराजगंज अशफाक खान साहब कराएं जांच सोलर लाइट में हुआ है। घोटाला सोहगीबरवा मे 500 सौ लेकर सोलर लाइट के नाम पर करोड़ों से अधिक हेराफेरी सोहगीबरवा व शिकारपुर में सोलर लाइट के वितरण में 500- 500 सौ की वसूली का वीडियो वायरल हो रह है।