उदयपुर के मेवाड़ विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। बता दे कि दोनों छात्र गुटों के बीच हॉस्टल के मेस में खाने के दौरान विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित मेवाड़ यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प हो। बता दे कि देर रात दो पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। शुक्रवार (25 अगस्त) रात को मेस में कहासुनी के बाद स्थानीय और कश्मीरी छात्रों आपस में उलझ गये। दो गुटों में बंटे छात्रों ने एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए जमकर पत्थरबाजी की। अचानक हुई पत्थरबाजी में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं 6 से ज्यादा लोग चोटिल हुए हैं। इनमें एक की गंभीर अवस्था को देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया गया। पूरे मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मेस में खाने के दौरान छात्रों से हुई थी बहस…
यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थित मेस में खाने के दौरान कश्मीरी छात्रों के साथ स्थानीय युवकों की किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद दो दर्जन से अधिक कश्मीरी छात्रों ने हथियारों से युवकों पर हमला कर दिया, जिसमें दो छात्र घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक छात्र को उदयपुर रेफर कर दिया गया है।
कश्मीरी छात्रों ने कर दी पत्थरबाजी…
इधर घटना की सूचना पर कस्बे के हिन्दू संगठन के लोग यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंच गए। आरोप है कि जैसे ही ये लोग कैंपस में घुसे कश्मीरी छात्रों ने आपत्तिजनक नारे लगाते हुए उन पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इन छात्रों ने ऊपर पत्थर बरसाए जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पहुंची और स्थिति को संभाला।
एक छात्र की हालत नाजुक…
स्थानीय लोगों की भीड़ देख छात्रों के एक पक्ष ने पत्थर बाजी शुरू कर दी, जिसके बाद स्थानीय युवकों ने भी पत्थरबाजी शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई, स्थिति को नियंत्रण में करने के लिये मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। घटना में घायल दो युवकों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस मामले में पुलिस ने 36 लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना में घायल आयुष नाम के छात्र की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, उसे बेहतर इलाज के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार (26 अगस्त) को भी यूनिवर्सिटी कैंपस में पुलिस बल तैनात है। इधर युनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा एक कमेटी गठित की गई है, जिसके द्वारा जांच के बाद मामले उचित कार्रवाई की बात कही जा रही है।
पुलिस ने 6 छात्रों को हिरासत में लिया…
यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। कैंपस में स्थिति अभी शांतिपूर्ण है। हालांकि तनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। चित्तौड़गढ़ की मेवाड़ यूनिवर्सिटी में पत्थरबाजी की घटना को लेकर पुलिस ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। कश्मीरी छात्रों के कैंपस में हंगामा करते हुए पथराव पर एक्शन लिया है। कई लोगों के घायल होने की सूचना के बाद आरोपी 6 छात्रों को हिरासत में लिया गया है।
घटना को लेकर क्या बोले यूनिवर्सिटी के निदेशक?
यूनिवर्सिटी के निदेशक हरीश गुरनानी ने कहा कि छोटी सी बात बतंगड़ बन गया। मेस में खाने के दौरान सीनियर-जूनियर के लाइन में लगने पर पहले खाना लेने की बात से झगड़ा शुरू हुआ, जो बढ़ गया। आवेश में आकर कश्मीर के विद्यार्थियों ने नारेबाजी की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ विद्यार्थियों को हिरासत में लिया है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा एक कमेटी।