Uttar Pradesh News:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां प्रयागराज के यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक इंटर कॉलेज में बमबाजी की घटना के बाद सनसनी फैल गई. यहां एक स्कूल के अंदर छात्र को उप प्रधानाचार्य द्वारा थप्पड़ मारना महंगा पड़ गया. जिस से नाराज होकर छात्र अपने साथियों के साथ मिलकर स्कूल पहुंचकर बमबाजी कर देता है. इस बमबाजी की घटना में कॉलेज के प्रिंसिपल जख्मी हुए हैं और उनके हाथ और चेहरे पर देसी बम के छर्रे लग गए है. बताया जा रहा है कि यमुनानगर के नैनी कोतवाली क्षेत्र के गंगोत्री नगर स्थित आदर्श इंटर कॉलेज के अंदर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे दो युवक अचानक से कॉलेज के अंदर दाखिल हुए और ललकारते हुए कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल अश्वनी सिंह को बुलाने लगे।
Read more : Bangalore में बढ़ा पानी का संकट,स्विमिंग पूल में पानी के इस्तेमाल पर लगा रोक
क्या है मामला?
नैनी थाना क्षेत्र के गंगोत्री नगर मुहल्ले में स्थित आदर्श इंटर कालेज के उप प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार ने गलती करने पर चार दिन पहले सुमित नामक छात्र को तमाचा मारा था. उसी को लेकर बुधवार दोपहर दो युवक स्कूल पहुंच गए और उप प्रधानाचार्य अश्वनी कुमार के बारे में पूछने लगे. तब तक वो आ गए तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दिया. युवको ने उप प्रधानाचार्य से पूछा कि उसने छात्र को तमाचा क्यों मारा था. लड़कों के तेवर देख प्रधानाचार्य शारदा प्रसाद मिश्र कालेज का गेट बंद करवाने लगे. तभी युवकों ने बमबाजी कर दी, जिससे प्रधानाचार्य जख्मी हो गए।
Read more :भाजपा की झूठी गारंटी में पिस रही जनता- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
वाइस प्रिंसिपल का सामने आया बयान
प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल का कहना है कि ये दोनों नकाबपोश युवक कौन थे, ये उनको नहीं पता. दोनों ही अज्ञात हैं. कॉलेज प्रशासन ने नैनी पुलिस को अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है और पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. चार दिन पहले हुए विवाद से भी इस घटना को जोड़कर देखा जा रहा है, लेकिन कॉलेज प्रशासन का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि कल हुई घटना में चार दिन पहले हुए विवाद से कोई लेना-देना है. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी है।