ओरैया संवाददाता- जाहिद अख्तर
औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सुबह दो पक्षों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा होते हुए वीडियो हुआ वायरल,झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मारपीट में घायल युवक को औरैया के 50 शैया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसका उपचार किया गया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर एक पक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष की षिकायत की जांच की जा रही है।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस…
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरला देवी पत्नी जबर सिंह ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका पुत्र अरूण कुमार गांव की ही परचून की दुकान पर सामान लेने के लिए गया हुआ था। तभी गांव के प्रधान षिषुपाल सिंह व उसका पुत्र मयंक, संते, अरविंद, मोनू उर्फ देव प्रताप, टिल्लू व पप्पू सहित अज्ञात लोगों ने दुकान के बाहर गालियां देना प्रारंभ कर दिया। जब अरूण कुमार ने गाली देने का विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट कर दी। जिससे उसके सर में गंभीर चोट आईं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को औरैया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसका उपचार किया जा रहा था। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि तहरील के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष की तहरीर भी मिली है जिसकी जांच की जा रही है।
वही इस संबंध में सीओ सिटी ने महेंद्र प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया मारपीट का मामला संज्ञान में है। जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।