Loksabha Election 2024: 2024 लोकसभा चुनावी प्रचार के दौरान गुरुवार शाम उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुजफ्फरनगर जनपद में पहुंचे थे। जहां उन्होंने रात्रि विश्राम कर आज अपने कार्यकर्ताओं के साथ वार्तालाप करते हुए एक प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा की मुजफ्फरनगर में हुए दंगे को अभी लोग भूले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान एक-तरफा चुनाव जीत रहे हैं. यहां पर चुनावी लड़ाई में विपक्ष है ही नहीं क्योंकि विपक्ष के कार्यों को जनता अभी भूली नहीं है. खासकर समाजवादी पार्टी जब-जब सत्ता में रही. तब-तब प्रदेश के लॉयन ऑर्डर को इन लोगों ने डिस्टर्ब किया है।
read more: Amit Malviya और Bengal पुलिस के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी वॉर
‘विपक्ष की कार्य गुजारियों को जनता अभी भूली नहीं’
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की माने तो मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर कल से लेकर आज तक हमने समाज के सभी वर्गों से बात की है एवं भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चुनाव प्रचार के रणनीति की पूरी जानकारी ली है. सबसे मिलने के बाद हम यह दावे के साथ कह सकते हैं कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी डॉक्टर संजीव बालियान एकतरफा चुनाव जीत रहे हैं. यहां लड़ाई में विपक्ष है ही नहीं क्योंकि विपक्ष की कार्य गुजारियों को जनता अभी भूली नहीं है.
‘मुजफ्फरनगर के दंगों को अभी लोग भूले नहीं’
समाजवादी पार्टी जब-जब सत्ता में रही, तब तब प्रदेश के लॉयन ऑर्डर को इन लोगों ने डिस्टर्ब किया है और गुंडे, बदमाश, मावली व लुच्चे-लफंगे पलते थे. मुजफ्फरनगर के दंगों को अभी लोग भूले नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया है एवं डेवलपमेंट के विकास के मोर्चे पर मोदी जी ने देश को दिखा दिया कि भारत अब विकासशील नहीं विकसित राष्ट्र के रूप में दुनिया में जाना जाएगा.
आज मुजफ्फरनगर की सड़कों के बारे में आप अच्छी तरह जान सकते हैं कि अत्यधिक सड़के बनकर के तैयार है. आप जब दिल्ली जाते थे तो देखते थे कि चार-चार घंटे लग जाते थे तो उसे दूरी को हमने कम किया है. उसमें चाहे रेलवे स्टेशन हो या हमारे यातायात के साधन हो एवं सड़क मार्ग हो सब कुछ बेहतर से बेहतर हुआ है.
स्कूली शिक्षा को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
स्कूली शिक्षा को भी हमने बेहतर बनाने का काम किया है. समाजवादी पार्टी के शासन में एक करोड़ 12 लाख बच्चे रह गए थे. हमने योजना के माध्यम से अंत्य आधुनिक स्कूल बनाकर के आज हमारे बेसिक शिक्षा के स्कूलों में एक करोड़ 90 लाख से अधिक बच्चे उच्च कोटि की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. ग्राम प्रधान के सभी कार्यालय हमने डीएम कार्यालय से बेहतर बनाने का काम किया है. पहले प्रधान के कार्यालय व बस्ते प्रधान सेक्रेटरी और प्रधान के घरों पर होते थे. अब आप जाकर के देखेंगे हर प्रधान कार्यालय को डीएम कार्यालय की तरह बनाया है. इंटरनेट की सुविधा दी है. अब केंद्र प्रदेश के सभी योजनाओं की जानकारी एवं आवेदन वह अपने गांव में ही कर सकते हैं.
read more: मुरादाबाद पहुंचे Amit Shah,भाजपा प्रत्याशी के लिए जनता से मांगा वोट
‘उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला प्रदेश’
आप देखेंगे कि बिजली मुजफ्फरनगर में एक हफ्ता दिन में आती थी एवं एक हफ्ता रात को आती थी तो 2017 के बाद से सब कुछ बदल चुका है. सभी जनपदों को लगातार बराबर बिजली देने का काम हमारी सरकार कर रही है. पीडब्ल्यूडी के बारे में आप जानते थे कि सड़कों का बुरा हाल था लेकिन आज हमने पूरे स्टेट में सभी 75 जिलों को फोर लाइन से जोड़ा है. 272000 किलोमीटर से अधिक फोर लाइन की सड़के बनाकर के एक रिकॉर्ड कायम किया है.
सर्वाधिक एक्सप्रेस ब्रिज वाला अगर कोई स्टेट है तो वह उत्तर प्रदेश है क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य में 6 एक्सप्रेस वे चल रहे हैं. एयरपोर्ट की जानकारी लेंगे तो उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला प्रदेश है कुछ दिनों बाद हमारे पास 21 एयरपोर्ट हो जाएंगे. अभी 17 एयरपोर्ट हमारे पास है तो हम यह कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश राज्य परिवर्तन की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
‘उद्योगपतियों की उत्तर प्रदेश में बहुत अधिक डिमांड’
हम डेवलपमेंट के मोर्चे पर एवं औद्योगीकरण के मोर्चे पर नंबर एक पर आने जा रहे हैं. पहले जहां उद्योगपति उत्तर प्रदेश आना नहीं चाहता था, आज उद्योगपतियों की उत्तर प्रदेश में बहुत अधिक डिमांड है. बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश में उद्योगपतियों ने निवेश किया है और दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल बनाने वाली फैक्ट्री आज नोएडा उत्तर प्रदेश में है. हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश आज नंबर एक पर है.
भारत को ताकत बनाने के लिए एवं भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए और सबसे बड़ी बात है कि मोदी जी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में भारत के आज सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेता, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता वह नेता चाहते हैं. मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सब लोग मोदी जी के साथ आये एवं कमल प्रचंड बहुमत के साथ खिल रहा है. उत्तर प्रदेश में हम 80 की 80 सीटें जीतेंगे और भारतीय जनता पार्टी का कमल प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगा.
read more: ‘तीसरी बार 73 और 65 नहीं सीधे 80 सीट जीतेंगे’ मुरादाबाद से Amit Shah का विपक्ष पर हमला