Rajasthan News:राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के लिए एक बार फिर से मारामारी मचने वाली है क्योंकि प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है.जिसके बाद प्रदेश में पेट्रोल-डीजल को लेकर पंप पर भारी लाइन देखने को मिली.वहीं रविवार की सुबह 6 बजे से ही प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालकों ने हड़ताल शुरू कर दिया है.पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा पेट्रोल डीजल पर वैल्यू एडेड टैक्स की दरों में कमी और डीलर्स के कमीशन में बढ़ोत्तरी को लेकर ये हड़ताल की जा रही है.ये हड़ताल 12 मार्च की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा.इस हड़ताल को लेकर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैट कम करने की गारंटी दी थी लेकिन अभी तक इस पर कोई भी निर्णय नही लिया गया है।
Read More:मात्र 16महीनो में बनकर तैयार हुआ देश का सबसे बड़ा Airport,PM मोदी समेत कई नेताओं ने दी बधाई
‘मोदी की गारंटी के बाद नहीं हुआ समाधान’
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि,एसोसिएशन की ओर से पिछली सरकार के दौरान भी हड़ताल की गई थी.उन दिनों कांग्रेस सत्ता में और भाजपा विपक्ष में थी,तब भाजपा नेताओं ने डीलर्स की हमारी मांगों को जायज बताते हुए समर्थन दिया था और ये वादा भी किया था कि,प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनेगी तब डीलर्स का कमीशन बढ़ाया जाएगा.राजेंद्र सिंह भाटी ने पीएम मोदी की गारंटी को लेकर ये भी बताया कि,विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी ने महंगाई कम करने की गारंटी देने के साथ डीजल पेट्रोल से वेट घटाकर कीमतों में राहत देने की गारंटी दी थी.पीएम मोदी की यह गारंटी भजनलाल सरकार ने आज तक उसको पूरा नही किया है।
Read More:LS चुनाव से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फटकार,सरकार जल्द ला सकती है कानून!
7 साल से नहीं बढ़ा डीलर्स का कमीशन-राजेंद्र सिंह भाटी
राजस्थान पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिहं भाटी ने बताया कि, पिछले 7 साल में राजस्थान में डीलर्स का कमीशन नहीं बढ़ाया गया है. जबकि इन 7 सालों में डीजल पेट्रोल की कीमतें काफी बढ गई है. वही मालभाड़ा और जरूरत के अन्य उत्पादों की कीमत बढ़ चुकी है. वैट कम नहीं होने से प्रदेश के पेट्रोल पंप संचालक लगातार घाटा झेल रहे हैं. सीमावर्ती जिलों पर स्थित पेट्रोल पंप अब बंद होने की कगार पर आ गए हैं।
Read More:UP के रण में जानिए बुलंदशहर का हाल!’साल बदला,माहौल नहीं,BJP का हाव-भाव वही,विपक्ष भी कुछ कम नहीं’
सचिवालय का करेंगे घेराव
एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि,सुबह 11 बजे स्टेच्यू सर्किल पर सब डीलर्स एकत्रित होंगे और फिर वहां से सचिवालय की ओर कूच करेंगे.एसोसिएशन के अध्यक्ष भाटी ने सभी पेट्रोल पंप संचालको का दर्द बयां करते हुए बताते है कि,राजस्थान में बढ़े हुए वैट की वजह से पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार घाटा हो रहा है.पड़ोसी राज्यों में राजस्थान के मुकाबले काफी सस्ता पेट्रोल बिक रहा है.ऐसे में हम लंबे वक्त से सरकार से वैट कम करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।