Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने रुस-यूक्रेन और इजरायल-हमास के युद्ध को देखते हुए दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध के लिए आगाह किया है बीते 3 साल से रुस-यूक्रेन के मध्य हो रहे युद्ध को देखते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि,आज दुनिया पर तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है।मोहन भागवत ने वर्तमान परिस्थितियों को देखकर दुख जताते हुए कहा है,आज विज्ञान ने बहुत प्रगति कर ली है इसका लाभ दुनिया और देश के गरीब लोगों तक नहीं पहुंच रहा है लेकिन दुनिया के ग्रामीणों क्षेत्रों में आज नष्ट करने वाले हथियार पहुंच गए लेकिन कुछ बीमारियों की दवा आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध नहीं हो पाती लेकिन गांवों में आपको देशी कट्टा आसानी से उपलब्ध हो जाएगा।
Read More: Prayagraj में प्रतियोगी छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, UPPSC के नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ उतरे सड़कों पर
संघ प्रमुख ने जताई तीसरे विश्व युद्ध की आशंका
मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध की आशंका जाहिर करते हुए कहा,दुनिया को तबाह करने वाले हथियार आज हर जगह पहुंच गए हैं आज दुनिया पर जब तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है तो सबकी नजरें भारत पर हैं हिंदुत्व ही दुनिया को राह दिखा सकता है दुनिया चाहती है भारत विश्व गुरु बने लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने स्वार्थ के कारण इसमें अड़ंगा डाल रहे हैं अगर मैं बोलूं भारत रास्ता दिखाएगा तो कुछ नहीं होगा लेकिन अगर कह दूं कि,हिंदुत्व रास्ता दिखाता है तो बवाल शुरु हो जाएगा।
जबलपुर में आयोजित स्मृति कार्यक्रम में दिया बयान
आपको बता दें कि,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) मध्य प्रदेश के जबलपुर में महाकौशल क्षेत्र संघ की दिवंगत पदाधिकारी डॉ उर्मिला जामदार की स्मृति में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने व्याख्यान में यह सारी बातें कहीं।वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत इससे पहले हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी के दिए नारे बटेंगे तो कटेंगे बयान का भी समर्थन कर चुके हैं जिसको लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने आरएसएस को अपने निशाने पर लिया था।
सनातन को बताया विश्व में सबसे सर्वश्रेष्ठ धर्म
मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने सनातन धर्म को सभी धर्मों में श्रेष्ठ धर्म बताते हुए कहा,मानवता की सेवा करना सनातन धर्म है जो हिंदू धर्म का पर्याय है हिंदूत्व में आज दुनिया को रास्ता दिखाने की क्षमता है उन्होंने कहा सनातन धर्म मानवता की भलाई करने का संदेश देता है जो भारतीय धर्मग्रंथों में बहुत पहले से मौजूद है इसको पहली बार गुरु नानक देव ने अपने प्रवचन में पेश किया था आज पूरा विश्व मानवता और शांति के लिए भारत की ओर देख रहा है।