Bihar: देश में बात जब नौकरी की हो और अभ्यर्थियों की बात न हो ऐसा कहा मुमकिन । आपको बता दे कि बिहार में BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर अलग- अलग जगह सो अभ्यर्थियों की भारी भीड़ पटना के स्टेशन में देखने को मिली है। हर तरफ सिर्फ अभ्यर्थियों की भीड़ ही नजर आ रही है।
एग्जामिनेशन सेंटर के आसपास के रेलवे स्टेशन, होटल और फुटपाथ पूरी तरह से फुल है। हर तरफ अभ्यर्थियों की कतारें नजर आ रही हैं। बिहार में शिक्षकों के कुल 1.70 लाख पदों पर बहाली होनी है जिसमें लाखों लोग शामिल हुए हैं। ट्रेन और बसों में चढ़कर लोग एग्जाम सेंटर के पास पहुंच रहे हैं।
Read more: चंद्रयान-3 की सफलता पर नालंदा में जश्न का माहौल
BPSC शिक्षक भर्ती: 8 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे
बता दे कि बिहार में बीपीएससी शिक्षकों के करीब 1.70 लाख पदों पर भर्ती होने वाली है। राज्य के 38 जिलों में 850 परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। दो पालियों में करीब 8 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। नकल रोकने के लिए आयोग की ओर से कई इंतजाम किए गए हैं। एग्जामिनेशन सेंटर के आसपास धारा 144 लागू की गई है। पूरे राज्य में भारी मात्रा में पुलिस तैनात की गई है। वही प्रशासन पूरी तरह से शख्त है।
होटल मालिक रूम नहीं दे रहे
BPSC शिक्षक भर्ती की भर्ती के लिए अभ्यर्थी इतनी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं कि होटल से लगाकर स्टेशन तक सब चका- चक भरे हुए है। अभ्यर्थी इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे है कि कई अभ्यर्थी स्टेशन पर सो रहे है, तो कई रोड किनारे सो रहे है। होटल मालिक रूम तक नहीं दे पा रहे हैं। होटल संचालक अब मनमानी पर उतर गए हैं। भीड़ इतनी बढ़ गई है कि ऑनलाइन बुकिंग से होटल मालिक इनकार कर रहे हैं। बिहार में कुंभ जैसे हालात बन गए हैं. जगह-जगह छात्र नजर आ रहे हैं।