UP CRIME NEWS : दशाश्वमेध क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया । जहां एक व्यक्ति कब्र से पांच साल की बच्ची का शव निकाला फिर उसके साथ सो गया। यह घटना सुनकर आपके भी होश उड़ गए होगा। ये घटना सोचने पर मजबूर करती है, कि कोई व्यक्ति ऐसा कैसे कर सकता है। ये दशाश्वमेध क्षेत्र के सदानंद बाजार का यह दिल दहला देने वाली घटना है। बता दें कि दशाश्वमेध क्षेत्र के बाजार में रहने वाला एक व्यक्ति की पांच साल की बीमार बेटी की उपचार के दौरान अस्पताल मैं उसकी मौत हो गई थी।
Read more : Amritsar: जंडिया गुरु इलाके में एएसआई (ASI) की गोली मारकर हत्या
Read more :PM Narendra Modi के काम से ‘मेरा ह्रदय परिवर्तन हुआ: Shehla Rashid
क्या है मामला?
वहीं रात लगभग 9:30 बजे बच्ची का शव रेवड़ी तालाब क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया। वहीं जब बच्ची के पिता ने पुलिश को बताया की बृहस्पतिवार की दोपहर जब वह अपनी बेटी की कब्र देखने गया। तब कब्र के ऊपर की मिट्टी असामान्य प्रतीत होने पर उन्हें शंका हुई। तब बच्ची के पिता कब्र को खुदवाया तो उसके अंदर से उसकी बेटी का शव गायब था। वहीं इस पर बच्ची के पिता खोजबीन शुरू की तो कब्रिस्तान के एक कोने में उनकी बेटी के शव के साथ मोहम्मद रफीक उर्फ छोटू सोया हुआ था। इस पर उन्होंने अपनी बेटी के शव के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर आई लक्सा थाने की पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में ले लिया और आरोपी मोहम्मद रफीक उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया।
Read more :Amritsar: जंडिया गुरु इलाके में एएसआई (ASI) की गोली मारकर हत्या
कब्र के लिए गड्ढा खोदने का करता है काम..
बता दें कि रेवड़ी तालाब क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान की एक कब्र से पांच साल की बच्ची का शव निकालकर उसके बगल में नशे में धुत एक युवक सोया हुआ था। मासूम के पिता की सूचना पर लक्सा थाने की पुलिस ने आरोपी रेवड़ी तालाब निवासी मोहम्मद रफीक उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि नशे में धुत रफीक कब्रिस्तान में कब्र के लिए गड्ढा खोदने का काम करता है।
पुलिस ने उससे की पुछताछ..
वहीं आरोपी मोहम्मद रफीक उर्फ छोटू को गिरफ्तार करने रे बाद । जब वो सामान्य स्थिति में आया तो पुलिस ने उससे पुछताछ की । जब पुलिश ने उससे इस घटना के बारें में पुछा तो उसने कहा कि वह शराब के नशे में इस कदर धुत था कि समझ ही नहीं पाया कि वह कर क्या रहा है। वह पुलिस को बार-बार यह विश्वास भी दिला रहा था कि उसने बच्ची के शव के साथ कुछ गलत नहीं किया है। रफीक ने पुलिस से कहा कि उससे जो घृणित कृत्य हुआ है, उसकी सजा वह भुगतेगा। अपने परिजनों और परिचितों को अब भला वह क्या मुंह दिखाएगा।