PM Modi’s visit to Ukraine: विश्व पटल पर भारत की बढ़ती ताकत का परिचय देने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय विदेश यात्रा पर पोलैंड और यूक्रेन दौरे पर जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी 21 और 22 अगस्त को पोलैंड जाएंगे और 23 अगस्त को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचेंगे और करीब 7 घंटे तक पीएम मोदी यूक्रेन में रुकेंगे। यहां उनकी मुलाकात राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से होगी। विदेश मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के विदेश यात्रा को लेकर जानकारी दी गई है। पीएम मोदी इस दौरान पोलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे और यहां से प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन जाएंगे, जहां पीएम मोदी कीव में राजनीतिक, व्यापार, आर्थिक, निवेश, शिक्षा, सांस्कृतिक, मानवीय सहायता और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे।
PM मोदी की 3 दिवसीय विदेश यात्रा पर दुनिया की नजर
आपको बता दें कि, पीएम मोदी की पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा इस मायने में भी काफी महत्वूपर्ण है जब उन्होंने हाल ही में रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की है। रूस के मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी का बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया था जहां दोनों देशों के प्रमुख के बीच भारत और रुस के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई थी। 45 सालों में ये पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड यात्रा पर जा रहा है पीएम मोदी की पोलैंड की यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के 45 वर्ष पूरे हो रहे हैं।
Read more: Udaipur Violence: कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ छात्र देवराज का अंतिम संस्कार, इलाज के दौरान तोड़ा दम
45 सालों बाद भारत के प्रधानमंत्री का पोलैंड दौरा
भारत और पोलैंड के बीच 1940 से सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान से अच्छे संबंध हैं 1939 से 1945 तक चले द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हजारों की संख्या में पोलैंड की महिलाओं और बच्चों ने भारत की दो रियासतों जामनगर और कोल्हापुर में शरण ली थी। 45 सालों बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दौरे पर जा रहे हैं जिससे ये माना जा रहा है कि, दोनों देशों के बीच इससे संबंधों को और अधिक मजबूती मिलेगी। यूक्रेन में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का ये 30 सालों बाद दौरा है 30 साल में पीएम मोदी ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे।
Read more: Chhatarpur Accident: यूपी के 7 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल… बागेश्वर धाम जा रहे थे सभी लोग
कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति से होगी मुलाकात
पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच जब कीव में मुलाकात होगी तो दुनियाभर के कई देशों की नजर दोनों देशों के प्रमुख के ऊपर होगी। इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी साथ ही यूक्रेन और रुस के बीच चल रहे संघर्ष पर भी पीएम मोदी से जेलेंस्की की बातचीत होगी।भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव की ओर से जानकारी दी गई है कि, भारत हमेशा से ही यूक्रेन में संघर्ष की समस्या के समाधान के लिए कूटनीतिक और संवाद का पक्षधर रहा है। यहां आपको जानकर हैरानी होगी कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से कीव तक की यात्रा ट्रेन के जरिए करेंगे जिसमें करीब 10 घंटे की यात्रा कर पीएम मोदी पोलैंड से कीव पहुंचेंगे।
Read more: Raebareli News: आज रायबरेली पहुंचेंगे Rahul Gandhi, अर्जुन पासी के परिवार से करेंगे मुलाकात