Weather update : उत्तराखंड में मौसम में बदलाव का असर दिख रहा है। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश पर ब्रेक लगता दिख रहा है।उत्तराखंड में बीते दो-तीन दिनों से मानसून की वर्षा कुछ धीमा पड़ा है। वहीं देहरादून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में तेज धूप देखने को मिल रही है, साथ ही कहीं-कहीं बादलों के बीच मध्यम बौछारें पड़ने की भी अनुमान लगाया जा रहा है । IMD की मानें तो अगले कुछ दिन तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक बादल छाए रहने का अनुमान है।
लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त
इस मानसून के शुरू होने के बाद से ही उत्तराखंड में बारिश का क्रम बना हुआ है।वहीं उत्तराखंड में भारी वर्षा के चलते नदी-नाले उफान पर है। बता दे कि नदियों का जलस्तर भी चरम ,सिमा पर है। वहां के लोगों के घरों तक पानी आने से वह पलायन को मजबूर हैं। वहीं उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश होने के कारण वहां के लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, साथ ही भुस्खलन की वजह से लोगों को बहुत मुश्किलो का सामना करना पर रहा है।
Read more : बच्चे ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, 1 मिनट 35 सेकेंड में पूरा कर डाला हनुमान चालीसा का पाठ…
पर्यटन व्यवसायी मायूस
उत्तराखंड में बरसात ने इस बार पर्यटन व्यवसाय पर पानी फेर दिया। बता दे कि अतिवृष्टि और आपदा के चलते जुलाई-अगस्त माह के दौरान बेहद कम पर्यटन उत्तराखंड पहुंचे है।वहीं उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के वजह से मसूरी, चकराता, लैंसडौन जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है, जिससे पर्यटन व्यवसायी मायूस हैं।