LUCKNOW: देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा 1975 में आपातकाल लगाए जाने के आज 48 साल पूरे हो गए हैं, इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी आज पूरे देश में काला दिवस के रूप में मना रही है और अभियान के तहत अलग-अलग जगहों पर सभा का आयोजन कर रही है।
इसी को लेकर उत्तर भारत सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा आज के दिन सभी विपक्षी दलों के नेताओ को जेल में डाल दिया गया था हम सब उसके भुक्तभोगी हैं आज मैं उन सभी लोगों को अपनी ओर से नमन करता हूं उन सभी लोगो का सम्मान करता हूं जो इस काले दिवस मैं सरकार से लड़े ऐसा काला दिवस इतिहास में दोहराया ना जा सके इसलिए सब को जागरुक करना जरूरी है।
जयप्रकाश नारायण अटल बिहारी वाजपेई स्वर्गीय चंद्रशेखर हमारी पार्टी की विभूतियों को जेल में डाल दिया गया और कारागार के रूप में बदल दिया गया था। मजबूत लोकतंत्र आलोचना करते हैं, इन लोगों को समय आने पर बार-बार सबक सिखाया जाएगा भविष्य में इनकी कोई भी कोशिश देश की जनता नाकाम करेगी वैदिक काल से यह अत्यंत मजबूत है।
लाखों लोगों को जेल कारागार में डाले
लोकतंत्र को समाप्त करने की कोई भी कोशिश करेगा तो वह स्वयं समाप्त हो जाएगा यह हमारे सामने हैं लाखों लोगों को जेल कारागार में डाले गए लाखों लोगों पर फर्जी मुकदमे कायम किए गए कइयों की हत्या की गई, रेल की पटरी उखाड़ने, दुकानों को लूटने और बरेली कारागार में नाखून के भीतर कटीले तार लगाकर बांधा गया उनको कभी माफ नहीं किया जा सकता।
अगर लोकतंत्र खतरे में होता तो कि मुझे यादव मैनपुरी चुनाव कैसे जीते हैं सभी जगहों पर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार हैं अगर लोकतंत्र की हत्या हुई होती तो ऐसा संभव नहीं था कांग्रेस पार्टी ने और उनकी हुकूमत ने 1992 में 6 दिसंबर को पहला लोकतंत्र पर हमला किया 25 जून को गिरफ्तार करने के बाद पहले उन को पकड़ा गया हमारे देश के तमाम पत्रकारों को जेल के भीतर डाला गया था।
कांग्रेस के एमएलए होने के बावजूद लोगों को जेल के भीतर भेज दिया गया था वह कौन सा लोशन तथा कांग्रेस पार्टी को जवाब देना होगा
कांग्रेस के आरोपों को जस्टिस जगमोहन रायसिना ने बेबुनियाद है प्रदेश के रायबरेली के चुनाव को अवैध घोषित किया और यह कहा कि सरकारी सुविधाओं का दुरुपयोग किया