Yogi Cabinet Expansion: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आज योगी कैबिनेट का विस्तार हुआ. एक बार फिर से ओम प्रकाश राजभर मंत्री बन गए है. सत्तारूढ़ भाजपा से नाता तोड़ने और सरकार छोड़ने के 5साल बाद ओपी राजभर ने योगी कैबिनेट में एक बार फिर वापसी की है. यूपी चुनाव से पहले भाजपा छोड़ कर सपा में जाने वाले दारा सिंह चौहान ने भी भाजपा में वापसी कर ली है. दारा सिंह चौहान योगी कैबिनेट में मंत्री बन गए हैं.अब वह भाजपा से विधानपरिषद सदस्य हैं.
Read More: ‘शाहजहां शेख को CBI को सौंपे’Sandeshkhali मामले पर कलकत्ता HC का सीएम ममता को आदेश
मंत्रियों की संख्या बढ़कर हुई 22
बता दे कि अब योगी सरकार में मंत्रियों की संख्या बढ़कर अब 22 हो गई है. आज राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोकदल के नेता अनिल कुमार, भारतीय जनता पार्टी के नेता दारा सिंह चौहान और सुनील कुमार शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद रहे. कैबिनेट विस्तार से पहले SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘ये बड़ी ज़िम्मेदारी है. प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है.’
काफी समय से योगी कैबिनेट के विस्तार का था इंतजार
उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों मे चर्चा है. योगी कैबिनेट के विस्तार का बीते काफी समय से इंतजार किया जा रहा था. वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ‘आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. जो लोग आज मंत्री बनने जा रहे हैं उन्हें मेरी शुभकामनाएं.’ स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नए मंत्रियों को मेरी शुभकामनाएं. जब भी सपा-बसपा सत्ता में आई, उन्होंने लोगों को लूटा है. बीजेपी सत्ता में आने पर गरीबों की सेवा करती है. कानून का राज है, सुरक्षा है, निवेशक और बेहतर सड़कें, हवाई संपर्क है.
Read More: 1.5 करोड़ किसानों को Yogi सरकार का होली गिफ्ट, निजी नलकूप पर 100 प्रतिशत बिजली बिल माफ