गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा
Ghaziabad: गाजियाबाद के लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद साइट 4 इलाके के नामी इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्रों की कई कारों के शीशे तोड़ कर चोरों ने कारों में रखे लाखो रूपयो के मोबाइलों और सामान पर हाथ साफ कर दिया। 3 कारों के शीशे तोड़ डेढ़ दर्जन से ज्यादा महंगे मोबाइल फोनों और पर्स, बैग और अन्य कीमती सामान को चुरा शातिर चोर फरार हो गए। चोरी किए गए फोनो की कीमत 8 लाख रूपयो से भी ज्यादा बताई जा रही। चोर कारों में रखे पर्स और बैग भी चुरा ले गए।
Read more: ‘नेहरू’ का नाम हटाए जाने पर Congress की राजनीति शुरू
पीड़ित छात्रों में नाराजगी
जिसमे छात्रों के हजारों रुपए का केश भी रखा हुआ था। पीड़ित छात्र आज यहां अपना एग्जाम देने आए थे और उन्होंने अपनी कारे कालेज कैम्पस के बाहर बनी कालेज की पार्किंग में खड़ी थी। जहां गार्ड भी तैनात था। परीक्षा खत्म करने के बाद कालेज से बाहर निकले छात्रों को चोरी की घटना की जानकारी हुई। घटना को लेकर एग्जाम देने आए पीड़ित छात्रों में नाराजगी है और घटना की सूचना पीड़ित छात्रों द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई है। घटना की शिकायत पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है।
तस्वीरों में आप छात्रों की इन कारों को देख सकते हैं जिनके शीशे चोरों द्वारा तोड़े गए और कारों में रख मोबाइल और पर्स, बैग आदि सामान चोरी कर लिए गए । पीड़ित छात्रों के अनुसार वह जयपुरिया कॉलेज के छात्र हैं और आज वह साहिबाबाद साइट 4 के इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में एकेटीयू का एग्जाम देने आए हुए थे। एग्जाम की वजह से कालेज के अंदर में जाने से पहले छात्रों ने अपने मोबाइल , पर्स जैसा सामान अपनी कारों में ही छोड़ दिया था और कारों को लॉक कर दिया था।
शिकायत पर ध्यान नहीं दिया
वही छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के बाहर बनी इस पार्किंग में कॉलेज की तरफ से गार्ड भी देना था। जब वह एग्जाम देकर बाहर आए तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने कालेज के प्रशासन से भी मामले की शिकायत की आप है कि कॉलेज प्रशासन ने उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया और घंटे तक परेशान छात्र कॉलेज के बाहर खड़े रहे इसके बाद छात्रों द्वारा घटना की सूचना स्थान है। पुलिस को दी गई घटना की सूचना पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। स्पीड छात्र और छात्रों का कहना है कि वह दूर से आज एग्जाम देने के लिए यहां पहुंचे। चोरी की इस घटना से लाखों का नुकसान एग्जाम देने छात्र-छात्राओं का हुआ है। जिसकी वजह से पीड़ित छात्र और छात्राये बेहद परेशान हैं।
वही कॉलेज प्रधानाचार्य के अनुसार कॉलेज प्रशासन भी घटना की जांच में जुटा है और पार्किंग में गार्ड की एजेंसी से छात्रों की चोरी किए गए मोबाइलों की भरपाई की कोशिश उनके द्वारा की जाएगी ।