Delhi Pollution: सर्दियों की शुरुआत होते ही दिल्ली (Delhi) की हवा की गुणवत्ता भी बिगड़ने लगी है. दिवाली के दिन गुरुवार को सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. राजधानी के आनंद विहार क्षेत्र में हवा की स्थिति सबसे अधिक खराब रही, जहां एक्यूआई 418 तक पहुंच गया. दिल्ली के अन्य क्षेत्रों में भी प्रदूषण का स्तर 300 से 400 एक्यूआई के बीच पाया गया, जो खराब से बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है.
Read More: Budaun Road Accident: ट्रैक्टर और टेंपो की जोरदार टक्कर…6 लोगों की मौत, 5 घायल
वायु प्रदूषण के कारण धुंध और एंटी-स्मॉग उपाय

बताते चले कि, दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में वायु प्रदूषण के चलते धुंध भी देखने को मिल रही है. धूल और प्रदूषक कणों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने सड़कों पर एंटी-स्मॉग वाहनों से पानी का छिड़काव भी शुरू किया है. इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिवाली के अवसर पर पटाखों पर प्रतिबंध भी लगाया है. इस प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए 377 टीमें तैनात की गई हैं, जो इस नियम का पालन सुनिश्चित कर रही हैं.
तेज धूप और बढ़ते तापमान की संभावना

इस वर्ष दिल्ली (Delhi) में दिवाली पर ठंडक का एहसास नहीं होगा. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप रहेगी और मौसम साफ रहने की उम्मीद है. बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. आज के लिए भी अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है.
Read More: बॉक्स ऑफिस पर ‘Singham Again’ और ‘Bhool Bhulaiyaa 3’ की टक्कर, एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी ?
नवंबर की शुरुआत भी गर्म मौसम के साथ

इस बार नवंबर की शुरुआत में भी तापमान में अधिक ठंडक नहीं होगी. मौसम विभाग के अनुसार, 1 और 2 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर का आसमान साफ रहेगा और सुबह के समय धुंध की स्थिति रह सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. 3 और 4 नवंबर को तापमान में हल्की कमी आ सकती है, लेकिन मौसम में ठंडक अभी भी अधिक महसूस नहीं होगी.
वायु प्रदूषण में वृद्धि एक गंभीर समस्या

आपको बता दे कि, दिल्ली में सर्दियों के आगमन के साथ ही वायु प्रदूषण में वृद्धि एक गंभीर समस्या बनती जा रही है. जहां एक ओर सर्दियां धीरे-धीरे दस्तक दे रही हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदूषण के कारण शहर की हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट हो रही है. सरकार और नागरिकों के समन्वित प्रयासों से ही इस प्रदूषण की समस्या का समाधान संभव है.
Read More: Diwali 2024: देशभर में दिवाली का उल्लास…CM Yogi समेत इन नेताओं ने दी शुभकामनाएं…