बदायूं संवाददाता : मनोज कुमार
Badaun : एक तरफ देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री ,मंत्री से लेकर आला अधिकारी आज श्रम दान कर रहे और गांधी जयंती के उपलक्ष में स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं। वही स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा लेकिन बात करे ग्रामीण इलाके की तो स्वच्छता अभियान सिर्फ मखौल सावित हो रहा , आज एक अक्टूबर श्रम दान के दिन हमारे चैनल ने यही सच्चाई दिखाने का प्रयास किया है , उसावां ब्लाक के सबसे बडे गांव खेडाजलालपुर में पहुंच कर पडताल की है।
Read more : रामलला के दर्शन करने पहुंचे ये अभिनेता…
आंगन बाडी केंद्र पर कूडे के ढेर
उसावां ब्लाक के ग्राम खेडाजलालपुर पुख्ता में जगह जगह गंदगी का साम्राज्य है , गलियों में सालों से कीचड व्याप्त है , सूखी साखी गलियों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत की ओर से निर्माण कार्य कराया जाता लेकिन दल दल बनी गलियों को कोई प्राथमिकता नहीं दी जा रही , यहां 6 आंगनबाडी केंद्र हैं सभी की हालत बद से बदतर है , प्राथमिक विद्यालय खेडाजलालपुर ब उसके सामने बने आंगन बाडी केंद्र पर कूडे के ढेर हैं आसपास के लोगों द्वारा अतिक्रमण है भीषण गंदगी का साम्राज्य है।
Read more : CM धामी ने 4800 करोड़ रुपये के MOU किए हस्ताक्षर..
टंकी की पाइप लाइन खराब..
खेडाजलालपुर प्राथमिक विद्यालय क्षेत्र पंचायत उसावां द्वारा गोद लिया हुआ है फिर भी आज प्रशासन के निर्देश के बावजूद बंद है क्षेत्र पंचायत प्रमुख पति ने कहा कि वास्तव में यहां गंदगी नहीं होनी चाहिए इसके लिए शीघ्र व्यवस्था की जाएगी ,वहीं गांव में शुद्ध पेयजल ओवर हैड टैंक होने के बाद भी टोंटी का पानी लोगों को नही मिल पा रहा , क्यों कि गांव में डाली गई टंकी की पाइप लाइन खराब है।
Read more : रामलला के दर्शन करने पहुंचे ये अभिनेता…
प्रशासन और जिम्मेदारों पर कोई असर पडता है या नहीं?
वहीं जहां स्वास्थ्य विभाग की भी लापरवाही देखने को मिली यहां संचारी रोग डेंगू मलेरिया का प्रकोप होने के बावजूद भी गांव में ना टीम आई ना ही एंटी लार्वा नाले नालियों में नहीं डाला गया,अब देखना होगा कि क्या खबर चलने के बाद क्या प्रशासन और जिम्मेदारों पर कोई असर पडता भी है या नहीं।