Budaun: लोकसभा का चुनाव जैसे-जैस नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक दल अपने प्रचार-प्रसार में जुट गए है। बात करें उत्तर प्रदेश की राजनीति की तो यहां की 80 सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होने है। दरअसल, 543 लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा 80 यूपी में ही हैं,जिसकी वजह से हर एक राजनीतिक दल की नजर यूपी पर बनी हुई है. कहा जाता है कि जिसने यूपी की सीट पर अपना धाक जमा लिया उसके लिए दिल्ली की राह आसान हो गई. एक ओर जहां पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों के ऐलान किए जा रहे है,वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बदलने का सिलसिला जारी है.
read more: Kangana पर भड़के नेताजी के पोते! कहा -‘अपनी राजनीति के लिए इतिहास खराब न करें…’
बेटे आदित्य के नाम का किया ऐलान
बताते चले कि बदायूं लोकसभा सीट इस समय कूब चर्चा का विषय बनी हुई है,क्योंकि यहां से पार्टी ने शिवपाल यादव को उम्मीदवार बनाया,लेकिन उनका कहना था कि उनका टिकट बदलकर उनके बेटे को दिया जाए. इसको लेकर पार्टी में काफी मंथन भी हुआ. अब जाकर राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके स्थान पर अब बदायूं लोकसभा सीट से उनके बेटे आदित्य यादव उम्मीदवार होंगे.
शिवपाल ने बिसौली विधानसभा क्षेत्र के अहमदगंज की चुनावी सभा में यह ऐलान किया है. उनका ये बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। इस बात का ऐलान करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि -“यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है। फिर आदित्य यादव का नाम लिए बगैर ही बोले, चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अब तो बन गए हैं….पता है, पता है, इसके बाद लोगों की ओर से नाम आया आदित्य यादव।
युवाओं की मांग पर अब आदित्य यादव बने प्रत्याशी
आपको बता दे कि इस दौरान आदित्य यादव जिंदाबाद के नारे भी लगे, फिर शिवपाल सिंह यादव ने स्थिति स्पष्ट कर दी कि उनके बेटे उनकी जगह पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा- देखिए, पहले तो लखनऊ से उनका ही नाम चला था। लेकिन, खासतौर से युवाओं की मांग पर अब आदित्य यादव प्रत्याशी हो गए हैं। बहुत ही जल्दी नवरात्र में उनका नामांकन हो जाएगा। नवरात्र में शुभ और अच्छा होता है।
पार्टी ने किया था शिवपाल यादव के नाम का ऐलान
बता करें हम शिवपाल यादव की तो इनको बदायूं से धर्मेंद्र यादव का टिकट काटकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव को 20 फरवरी को उम्मीदवार घोषित किया था, लेकिन उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद भी वह निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने नहीं पहुंचे थे. तब चर्चा चली थी कि शिवपाल सिंह यादव विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय रहना चाहते हैं। इसके बाद वह 14 मार्च को बदायूं आए।
बदायूं, सहसवान और गुन्नौर में कार्यकर्ता सम्मेलन हुए, जिसमें युवाओं ने शिवपाल सिंह यादव को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। तब शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि-” युवाओं की मांग पर वह राष्ट्रीय अध्यक्ष से बातचीत करेंगे। अब रविवार को उम्मीदवारी के विषय में उन्होंने खुद ही स्थिति स्पष्ट की है। बदायूं के सपा के जिलाध्यक्ष आशीष यादव का कहना है कि अधिकृत तौर पर घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष ही करेंगे।”
read more: Water Park में दोस्तों संग नहाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत