Delhi Murder Breaking:देश की राजधानी दिल्ली की सुबह आज फिर एक बार सनसनीखेज वारदात की खबर के साथ हुई।बुधवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक बॉडी बिल्डर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर घायल कर दिया।दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी सेक्टर 13 में दोस्तों के साथ आग सेंक रहे बॉडी बिल्डर रवि को बदमाशों ने गोली मार दी रवि को बदमाशों ने इस दौरान 5 गोली मारी जिसके बाद उसका मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Read more : Fashion Show Ministers: फैशन शो में नेताओं ने बिखेरा जलवा, पीएम मोदी के मंत्रियों का दिखा अनूठा अंदाज…
गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजी राजधानी
गोलीबारी की इस वारदात में रवि को 5 गोलियां लगी हैं जिसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है जहां युवक का इलाज जारी है लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है।रवि को गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए थे जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है हालांकि पुलिस ने इस मामले में रोहित और राहुल नाम के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है पुलिस इस मामले को आपसी रंजिश के तौर पर देख रही है जिस आधार पर वह बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है।
Read more : Noida Farmer Protest:दिल्ली कूच के लिए पहुंचे किसान गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बॉडी बिल्डर रवि को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
वारदात में घायल रवि बॉडी बिल्डिंग का शौकीन है जिसने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कई अवार्ड्स भी जीते हैं रवि के ऊपर जानलेवा हमले की घटना बुधवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है।पुलिस को जानकारी मिलने पर पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके।
Read more : Delhi के दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप,प्रशासन ने बच्चों को घर भेजा
पार्क में दोस्तों के साथ आग सेक रहे रवि को मारी गोली
देर रात करीब साढ़े 12 बजे रवि अपने कुछ दोस्तों के साथ त्रिलोकपुरी 13 ब्लॉक के मंदिर वाले पार्क में आग जलाकर ताप रहा था तभी वहां अचानक कुछ बदमाश पहुंचे और रवि के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरु कर दी इस दौरान रवि को 5 गोलियां लगी और वह गंभीर रुप से घायल हो गया।आनन-फानन में उसके दोस्त उसको लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले गए जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसको पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसका अभी भी इलाज जारी है।
Read more : Fashion Show Ministers: फैशन शो में नेताओं ने बिखेरा जलवा, पीएम मोदी के मंत्रियों का दिखा अनूठा अंदाज…
पूर्व सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
राजधानी दिल्ली में एक और गोलीबारी की वारदात पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट कर भाजपा को घेरा।पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा,एक और सुबह दिल दहला देने वाली खबर के साथ।सरेआम गोलियाँ चल रही हैं दिल्ली के अपराधियों में अब कानून व्यवस्था का कोई डर नहीं बचा।