लखनऊ संवाददाता : मोहम्मद कलीम
लखनऊ। लोक निर्माण विभाग में फर्जी महासंघ व फेडरेशन का पदाधिकारी बताकर वरिष्ठ की जगह जूनियर बाबुओं के तबादले की जांच होगी। एक ही कार्यालय में 19 से 23 सालों से जमे हुए कर्मियों ने पदाधिकारी बताकर अपनी जगह कनिष्ठ बाबुओं के स्थानांतरण करवा दिये। मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के सचिव मंसूर अली की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य अभियंता (मध्य क्षेत्र) ने दो सदस्यीय समिति का गठन किया है। यह समिति 15 दिनों में अपनी जांच रिपोर्ट देगी। यह जानकारी एसोसिएशन अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार यादव ने दी। 2023-24 में हुए इस स्थानांतरण को लेकर लिखित भेजी जा रही थीं।
READ MORE : ऑन लाइन लूडो खेलते समय हुआ प्यार तो कर ली शादी, केस दर्ज
मुख्य अभियंता कार्यालय के स्टाफ़ की मिलीभगत से गलत स्थानांतरण हो रहे हैं। विभाग में षड्यंत्र के तहत हुए तबादलों से कनिष्ठ कर्मियों में भारी रोष है। पीडि़त लगातार विभाग के उच्च अधिकारियों व विभागीय मंत्री को शिकायती पत्र भेजे जा रहे थे। इन शिकायतों को लेकर विभाग के उच्च अधिकारी भारी दबाव में हैं।
शिकायतों में यह बात सामने आयी कि स्थानांतरण प्रक्रिया से बचने के लिए फर्ज़ी फेडरेशन व महासंघ का कागज़़ों में गठन कर सालों से एक ही कार्यालय मे जमे कर्मचारियों को संरक्षण दिया जा रहा है। पीडब्लूडी मुख्य अभियंता (मध्य क्षेत्र) द्वारा किये गये तबादलों की मिनिस्टीरियल एसोसिएशन लगातार शिकायत कर रहा था।
भाई ने चाकू से गोदकर बहन को था मारा
लखनऊ। कैंट के मटरू मोहाल में गुरुवार रात नशे के लिए भाई सलमान ने बहन रुबी की चाकू से गोद कर हत्या की थी। बचाने पर मां के शरीर पर भी ताबड़तोड़ वार किए। सलमान ने मां के बचकर भागने और बहन की मौत होने पर हत्या को हादसा का रूप देने के लिए सिलिंडर में आग लगा दी। सिलिंडर में विस्फोट होने से शव के चिथड़े उड़ गए थे। ये खुलासा शनिवार को पिता की तहरीर पर दर्ज हुई एफआईआर से हुआ।
मटरू मोहाल निवासी निसार अहमद उर्फ गुड्डू के मुताबिक बेटे सलमान ने गुरुवार को नशेबाजी के लिए पैसे न देने पर घर में सुबह से ही हंगामा शुरू कर दिया था। गुरुवार रात करीब दस बजे सलमान ने फिर हंगामा शुरू कर दिया और बहन रूबी से रुपये मांगे। रूबी के मना करने पर रूबी पर चाकू से हमला बोल दिया। मां मेहरूनिशा के बीच में जाने पर चाकू से कई वार किए थे। मेहरूनिशा छत के रास्ते होते हुए छज्जे से कूद कर जान बचा ली। वहीं हत्या को हादसा बनाने के लिए सिलेंडर में आग लगा दी। जिसके ब्लास्ट होने से रूबी के चिथड़े उड़ गए। एडीसीपी पूर्वी सैयद अली अब्बास ने बताया कि सलामान के पिता निसार अहमद की तहरीर पर सलमान पर हत्या, साक्ष्य मिटाने की धारा में केस दर्ज किया है।