इस साल हर महीने सरकार की ओर से कुछ न कुछ नए नियम लाये जा रहे है। वही अब इसमें सिम कार्ड, यूपीआई आईडी से जुड़े कई नए नियम हैं, जो आपकी जेब और जिंदगी दोनों पर असर डालेंगे।
New SIM Card Rules : 1 दिसंबर से सरकार सिम कार्ड खरीदने के नियम में बदलाव करने जा रही है। जिससे सिम कार्ड खरीदने और बेचने का नियम बदल जाएगा। इसके अलावा आपके ऑनलाइन लेनदेन पर ब्रेक लग सकता है। अगर आप सिम डिलर या सिम कार्ड खरीदने वाले हैं, तो आपको इन नियमों के बारे में पूरी जानकारी कर लेनी चाहिए।
क्या है सिम कार्ड के लिए लाया गया नया नियम?
केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अब KYC प्रक्रिया के बिना नए सीन के कनेक्शन नहीं लिए जा सकेंगे साथ ही दूरसंचार विभाग ने कहा है, कि एक आईडी पर लिमिटेड संख्या में सिम कार्ड लिए जा सकेंगे। नए नियमों के अनुसार, सिम कार्ड बेचने वालों को भी रजिस्टर्ड किया जायेगा और सिस्टम के तहत KYC की प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ेगा।
डेमोग्राफिक डेटा के बाद ही मिलेगा सिम…
अगर कोई कस्टमर अपने किसी पुराने नंबर पर कोई नया सिम कार्ड खरीदना चाहता है तो उसके आधार पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन करके उसका डेमोग्राफिक डेटा भी कलेक्ट किया जाएगा।
सिम कार्ड रखने के नियम…
केंद्र सरकार की तरफ से सिम कार्ड खरीदने के नियमों में बदलाव किया जा रहा है। किसी भी यूजर्स को एक दिसंबर के बाद सीमित संख्या में सिम कार्ड दिया जाएगा। साथ ही सभी सिम कार्ड बिक्रेता को केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा।
Read more: ड्यूटी खत्म होने पर यात्रीयों से भरी ट्रेन बीच रास्ते में छोड़ आराम करने चला गया ड्राइवर…
नए नियमों में होगा ये बड़ा बदलाव…
- डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन के नए नियम के अनुसार अब सिम बेचने से पहले रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।
- अब कोई भी नॉर्मल यूजर थोक में सिम कार्ड नहीं खरीद पाएगा। सिर्फ व्यावसायिक कनेक्शन पर ही थोक में सिम खरीदने की अनुमति होगी।
- सामान्य यूजर पहले की ही तरह अभी भी एक आधार आईडी पर 9 सिम कार्ड खरीद पाएंगे।
- DoT के नए नियम के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति अपना नंबर बंद कराता है तो 90 दिन बाद ही वह नंबर किसी दूसरे को अलॉट होगा।
- अगर किसी एक्टिव नंबर पर नया सिम कार्ड खरीदना है तो अब आधार की स्कैनिंग करके ग्राहक का डेमोग्राफिक डेटा भी लिया जाएगा
- सिम कार्ड के लिए नए नियम लागू होने के बाद डीलर्स को अपना वेरिफेकिशन कराना जरूरी होगा इसके साथ ही सिम बेचने के लिए अब रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य होगा।
क्यों लाये गए नए नियम?
सरकार ने आम नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ये नए नियम लागू किए हैं। इसकी मदद से नागरिकों के साथ होने वाले फ्रॉड को भी कम किया जा सकेगा साथ ही किसी प्रकार की अपराधिक जाँच में भी मदद मिल सकेगी।