Smriti Irani on Rahul Gandhi: देश में इस समय सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियों को लेकर अपनी कमर कस ली है. एक ओर पार्टियों की तैयारियां चल रही है,तो दूसरी ओर सियासत गरमाई हुई है. एक दूसरे पर पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को खुली चुनौती दी है. स्मृति ईरानी ने कहा कि एनडीए और यूपीए दोनों के दस सालों पर बहस करें.
Read More: Yogi सरकार का बड़ा एक्शन,भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष पर गिरी गाज
किसके दस साल बेहतर ?
आपको बता दे कि समृति ईरानी ने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा राहुल गांधी मैदान तुम चुनो, कार्यकर्ता हम चुनेंगे. उन्होंने दावा किया कि अगर युवा मोर्चा के किसी कार्यकर्ता ने उनके सामने बोलना शुरू कर दिया तो वे बोलना भूल जाएंगे. स्मृति ने नागपुर में ‘नमो युवा महासम्मेलन’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को बहस के लिए इनवायट करते हुए कहा कि अगर मेरी आवाज राहुल गांधी तक पहुंच रही है तो उन्हें कान खोलकर सुनना चाहिए. आइए, इस पर बहस कर लें कि किसके दस साल बेहतर हैं. मैदान तुम चुनो, कार्यकर्ता हम चुनेंगे.
‘देश में अंधेरा था, तब सिर्फ गांधी परिवार में रोशनी थी’
इसी कड़ी में स्मृति ईरानी ने कहा कि जब देश में अंधेरा था, तब सिर्फ गांधी परिवार में रोशनी थी. अहंकार आज भी बरकरार है. जब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी, तब उन्हें भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया. रस्सी जल गई लेकिन अकड़ नहीं गई. राहुल गांधी मैदान तुम चुनो, कार्यकर्ता हम चुनेंगे. हो जाएं तुम्हारे दस साल और हमारे दस साल की बहस.उन्होंने कहा कि INDI के एक चोर ने कहा कि मोदी का कोई परिवार नहीं है, लेकिन हम हैं मोदी का परिवार.