Relationship : हर प्यार की शुरुआत दोस्ती से होती है।बता दे कि अगर आप किसी भी रिश्ते की शुरुआत करते है तो सबसे पहले उसके साथ एक दोस्त की तरह रहना चाहते है। आपको बता दे कि एक लड़के और लड़की की दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदल सकता है। वहीं कई बार लोग अपने दोस्त की केयर और उनके प्यार के बीच फर्क नहीं कर पाते है की वो दोस्त दोस्ती निभा रहा है या प्यार करने लगा है। वहीं बता दे कि प्यार का एहसास ही अलग होता है, साथ ही प्यार किसी से भी और कभी भी हो सकता है लेकिन कई बार ये अट्रैक्शन हमें अपने खास दोस्त के प्रति भी हो सकता है। एक अच्छे दोस्त में पार्टनर मिल जाने से अच्छी बात कोई दूसरी हो ही नहीं सकती।
जलन महसूस होना
अपने दोस्त के साथ टाइम बिताना आपको ज्यादा अच्छा न लगे, तो ये क्लीयर साइन है कि आपकी दोस्ती में प्यार ने ले ली है जगह। वहीं बता दे कि किसी एक शख्स के कई दोस्त हो सकते हैं, लेकिन जब आप अपने दोस्त के करीब किसी अन्य को देखकर आपको जलन महसूस होती है, तो समझ जाइए कि दोस्ती प्यार में बदल रहा है। वहीं जैसे अगर आपकी महिला मित्र से किसी अन्य लड़के की दोस्ती बढ़ जाए और आपको यह बात पसंद न आए तो हो सकता है कि आप उनके लिए दोस्ती से बढ़कर महसूस करने लगे हैं।
कही गई हर बात याद रखना
अक्सर दोस्त ही अपना भावना से अनजान रहते हैं। वह समझ ही नहीं पाते कि दोस्त के लिए जो भावना उनके मन में है वह केवल आकर्षण नहीं, बल्कि प्रेम है। वहीं अगर आपको भी उनकी कही गई हर बात याद रहती है या वो आपकी कही गई हर बात को याद रखते हैं, तो ये संकेत भी बताते हैं कि कुछ तो है। इसका मतलब है कि वह आपकी बातों को बहुत अच्छे से सुनते/सुनती हैं।
Read more :Tesla के CEO एलन मस्क ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को कहा “सुपर कूल”
ख्यालों में आने लगना
अगर आपको जब कोई एक खास मित्र आपके ख्यालों में आने लगे, आप खाली वक्त पर उनके बारे में ही सोचने लगे तो समझा जा सकता है कि उस दोस्त ने आपके दिल में अपने लिए खास जगह बना ली है साथ ही आपको उससे प्यार हो गया है। वहीं अगर आपका वह खास दोस्त किसी ग्रुप गैदरिंग में शामिल नहीं होता तो आपको उनकी कमी का अहसास होने लगता है और आपका मन भी अन्य के साथ नहीं लगता है।