मुजफ्फरपुर संवाददाता : Rupesh Kumar
Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में पुलिस का अमानवीय चेहरे आया सामने जिले के फकुली पुलिस ने किया शर्मनाक करतूत हाजीपुर मुजफ्फरपुर NH 22 पर दुर्घटना में मृत व्यक्ति के डेड बॉडी को उठाकर नहर में फेंका , मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी क्षेत्र के एन एच 22 पर ढोढी नहर पुल के निकट एक व्यक्ति को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। लेकिन पुलिस ने अमानवीय कृत्य करते हुए डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने की जगह नहर में फेंक दिया।
Read more : संजय सिंह के परिवार से मुलाकात करते हुए , CM मान ने BJP पर बोला हमला..
डेड बॉडी को कैसे नहर में फेंक रहा..
पुलिस के इस अमानवीय कृत्य को किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया, जिस तरह से मुजफ्फरपुर पुलिस का ये मानवता को शर्मसार करने वाला यह दृश्य मोबाइल में कैद होने की बात सामने आई है, ऐसे में कही न कही अब बिहार पुलिस पर कई तरह के सवाल खरे हो रहे है. वीडियो साफ देखा जा रहा है की फकुली ओपी के पुलिस के द्वारा मृत व्यक्ति के डेड बॉडी को कैसे नहर में फेंक रहा है।
Read more : World Cup 2023: भारत ने जीत के साथ वर्ल्ड कप में किया आगाज़…
चालक सिपाही को निलंबित किया गया..
आखिर क्या है माजरा क्यों ऐसा कर रहा हैं पुलिस वाले ऐसा समझ से पड़े है । मानवता को शर्मसार करने वाला यह दृश्य दर्शाता है कि पुलिस कितना संवेदनहीन हो गयी है। यह बहुत बड़ा प्रश्न खड़ा होता है क्या आखिरकार सुशासन बाबू के राज्य में पुलिस इतना संवेदनहीन क्यों हो गयी है।
यह खबर जब मीडिया कर्मियों को पता चला तो फकूली ओपी पुलिस ने डेड बॉडी को नहर से निकलवाकर फिलहाल फकूली ओ पी पर रखा गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा, इधर वायरल वीडियो मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी की चालक सिपाही को निलंबित किया गया है । एवं 02 गृहरक्षकों को ड्यूटी से क्लोज कर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई जा रही हैं!