Kisan Andolan:देश भर में किसान आंदोलन के देखते हुए संयुक्त किसान मोर्चा ने आज ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा की थी,इस घोषणा के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों पर आज किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंच गए हैं.उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे और पंजाब स्थित मोहाली के डेरावस्सी से दिल्ली जाने वाले हाइवे समेत कई अन्य राजमार्गों पर किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंच चुके हैं.इसको लेकर प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए हैं.वहीं,किसान नेताओं ने भी किसान आंदोलन को और मजबूती देने के लिए 6सदस्यों की कमेटी बनाई है,इस कमेटी के सदस्यों को कई अलग-अलग गुटों में बंटे किसानों को एकजुट करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Read More:Amrit Bharat Station योजना के अंतर्गत महोबा जिले को मिली बड़ी सौगात
एकजुट करने का काम करेगी कमेटी
किसान नेता राकेश टिकैत ने बताया कि,संयुक्त मोर्चा की मीटिंग के लिए वो चंडीगढ़ गए थे जहां उन्होंने 6 सदस्यों की एक कमेटी बनाई है.इसका गठन उन सभी किसान संगठनों से बातचीत करने के लिए किया गया है जो संयुक्त मोर्चा से अलग हैं.राकेश टिकैत ने बताया कि,जो संगठन संयुक्त मोर्चा से जुड़ना चाहे वो कमेटी से बातचीत कर सकते हैं,ट्रैक्टर मार्च निकालने का कार्यक्रम तय है.दिल्ली की ओर जाने वाले हाईवे पर ये सारे ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे.किसानों की तरफ से सरकार के विरोध की ऐसी तैयारियां की जा रही हैं जिससे सरकार उनकी बात सुने और किसानों को ना भूले।
Read More:‘युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना राष्ट्रीय पाप’ UP Police Paper Leak पर बोलें CM Yogi
पंजाब में ट्रैक्टर मार्च मौन
पंजाब के डेराबस्सी के पास किसानों ने नई दिल्ली की ओर जाने वाले राजमार्गों के एक तरफ ट्रैक्टर खड़े कर दिए हैं.संयुक्त किसान मोर्चा संगठन के तहत 37किसान संघों की राष्ट्रीय परिषद ने ट्रैक्टर मार्च के जरिए अपना विरोध प्रदर्शन किया था.वहीं किसानों ने कहा है कि,हमारा विरोध प्रदर्शन सिर्फ प्रतीकात्मक है और हम राजमार्गों में रूकावट नही बनना चाहते और बताया कि,वे सब 14मार्च को बिना ट्रैक्टर के नई दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली किसान महापंचायत में शामिल होंगे।
Read More:गठबंधन के खेल में कांग्रेस से आगे निकले Akhilesh Yadav! बंगाल में सपा,तो यूपी में TMC की होगी Entry
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
उत्तर प्रदेश के नोएडा में संयुक्त किसान मोर्च के ट्रैक्टर मार्च का ऐलान करने के बाद नोएडा पुलिस ने लोगों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है.जिसमें यात्रियों को दिल्ली-नोएडा सीमा क्षेत्र में संभावित बदलावों के बारे में चेतावनी दी है।चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन सैक्टर-14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 होकर संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से अपने डेस्टीनेशन तक जा पाएंगे.डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर 18 होकर एलीवेटेड का प्रयोग कर सकते हैं.कालिंदी बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर जा सकते हैं।पेरिफैरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर परीचौक से होकर दिल्ली जाने वाला यातायात सिरसा पर न उतरकर दादरी,डासना होकर जा सकेंगे,यमुना एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली जाने वाला यातायात जेवर टोल से खुर्जा की ओर उतरकर जहांगीरपुर होकर जा पाएंगे.एनएच-91 का प्रयोग करके गाजियाबाद,दादरी से बुलन्दशहर होकर जाने वाला यातायात गाजियाबाद से हापुड़ होकर जा सकता है।