Rajasthan News : राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां सेना का वर्दी बेचने वाले व्यक्ति को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी की पहचान आनंद राज सिंह के तौर पर हुई है। इस खबर के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि वो राजस्थान के गंगानगर जिले में वर्दी बेचने का काम करता था।
Read more : आम चुनाव से पहले केंद्र सरकार की बड़ी सौगात,Petrol – Diesel 2 रुपये प्रति लीटर सस्ता
“सेना की गोपनीय जानकारी हासिल करता था”
वहीं इस मामला के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (खुफिया) संजय अग्रवाल ने बताया कि- ” आनंद राज सिंह को सेना के लिए रणनीतिक महत्व की जानकारी एकत्र करने और सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की तीन महिला संचालकों के साथ साझा करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने आगे बताया कि -‘आरोपी श्री गंगानगर में सूरतगढ़ सेना छावनी के बाहर वर्दी की दुकान चलाता था।’उन्होनें इसके अलावा ये भी कहा कि-” सिंह ने कुछ समय पहले अपनी दुकान बंद कर दी थी और बहरोड़ इलाके में एक फैक्ट्री में काम कर रहा था।
इस दौरान भी वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की महिला एजेंटों के संपर्क में था। जिसके बाद एडीजीपी ने कहा कि -“सिंह अपने स्रोतों से सेना की गोपनीय जानकारी हासिल करता था और उसे पाकिस्तानी एजेंटों के साथ साझा करता था। सीक्रेट जानकारी साझा करने के लिए आरोपी ने इन एजेंटों से पैसे की भी मांग की थी।”
Read more : चुनाव आयोग ने जारी की इलेक्टोरल बॉन्ड की लिस्ट,चंदा लेने में TMC ने कांग्रेस को छोड़ा पीछे
“लगातार निगरानी रखी जा रही है”
अग्रवाल ने बताया कि -“पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों द्वारा की जा रही जासूसी गतिविधियों पर राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है।”