PM Modi in Tamil Nadu: BJP का इस बार दक्षिण भारत पर खासा ध्यान केंद्रित है।जहां वो एक सभा यूपी में करते है, तो दूसरी सभा दक्षिण भारत में करते है। बात करें चुनाव की तो चुनाव के वजह से देश में इस समय सरगर्मी तेज हो गई है। जहां बीजेपी इस चुनाव में 400 सीटे जीतने का दावा कर रही है तो वहीं केंद्र की मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्ष की कोशिश भी लगातार जारी है। इतना ही नहीं इस बार तो बीजेपी ने नारा दिया है, “अब की बार 400 पार, मोदी की गारंटी और फिर से मोदी सरकार”।
हालांकि लोकसभा चुनावों में 400 का आंकड़ा पाना इतना भी आसान नहीं है। केवल नारों से इतने बड़े टारगेट को हासिल नहीं किया जा सकता। पीएम मोदी के अलावा उनके सहयोगियों को भी इसमें बड़ी भूमिका निभानी होगी। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज तमिलनाडु में जमकर प्रचार कर रहे हैं।वह आज तमिलनाडु के वेल्लोर पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया है।
Read more : हिमाचल की सियासत में ‘बीफ’ की एंट्री! कांग्रेस ने घेरा तो भड़क उठी Kangana Ranaut
नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं: पीएम
दरअसल लोकसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में एक बार फिर तमिलनाडु के वेल्लोर में पहुंचे। जिस दौरान वेल्लोर में उनका स्वागत किया गया। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होनें कहा कि -” 14 अप्रैल को हमारा नववर्ष आरंभ हो रहा है। मैं आप सब को नववर्ष की अनेक-अनेक शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाला वर्ष तमिलनाडु के विकास की यात्रा को और मजबूत बनाएगा और ये चुनाव, उसमें आपका उत्साह उमंग, नई ताकत भर देगा।”इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि – “भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को मिल रहे समर्थन के लिए तमिलनाडु की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि ‘फिर एक बार मोदी सरकार’।”
Read more : कौन पड़ेगा किस पर भारी?CSK और KKR के बीच रोमांचक मुकाबले के लिए हो जाइए तैयार
“चुनाव में तमिलनाडु की जनता इन सब पापों का हिसाब करेगी”
PM मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए DMK पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि-“तमिलनाडु के लिए एक विकसित भारत का नेतृत्व करने का समय है, लेकिन DMK तमिलनाडु को पुरानी सोच में, पुरानी राजनीति में फंसाकर रखना चाहती है। पूरी DMK एक परिवार की कंपनी बनकर रह गई है। DMK की पारिवारिक राजनीतिक की वजह से तमिलनाडु के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल रहा है। DMK से चुनाव लड़ने और DMK में आगे बढ़ने के लिए तीन मुख्य मानदंड हैं।
पहला, पारिवारिक राजनीति, दूसरा भ्रष्टाचार, तीसरा तमिल संस्कृति का विरोध।”उन्होंने आगे कहा कि-” DMK ने तमिलनाडु और देश के भविष्य, हमारे छोटे-छोटे बच्चों को तक नहीं छोड़ा है। स्कूल तक ड्रग कारोबार का शिकार हो गए हैं। इन ड्रग माफियाओं को किसका संरक्षण हासिल है? NCB ने जिस ड्रग लॉर्ड को गिरफ्तार किया है, उसके संबंध किस परिवार से हैं? ये पता चलना ही चाहिए। इस चुनाव में तमिलनाडु की जनता इन सब पापों का हिसाब करेगी।”
Read more : NIA अधिकारियों पर लगा छेड़छाड़ का आरोप,बंगाल पुलिस ने दर्ज की FIR
“तमिलनाडु की धरती नया इतिहास बनाने जा रही”
रैली के दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली का जिक्र करते हुए कहा कि-” जो लोग दिल्ली में बैठे हैं उनको शायद पता नहीं चलता होगा कि वेल्लोर की धरती, तमिलनाडु की धरती नया इतिहास बनाने जा रही है। ये आपका प्यार, ये आपका आशीर्वाद, तमिलनाडु के प्रति मेरा जो समर्पण है, उस समर्पण को और अधिक प्रेरणा देते हैं और अधिक पवित्र बना देते हैं और इसलिए मैं तमिलनाडु के लोगों का जितना अभिनंदन करूं उतना कम है।”