Input:Richa..
Bollywood: जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म बवाल को काफी पसंद किया जा रहा है, दोनों की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नजर आ रही है. दंगल, छिछोरे और भूतनाथ रिटर्न्स जैसी फिल्मों के बाद अब डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म बवाल सामने आई है, बवाल ने व्यूवरशिप का रिकॉर्ड बना लिया है, ये रोमांटिक फिल्म 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है।
नितेश तिवारी की फिल्मों में ज्यादातर मनोरंजन के साथ सीख भी रहता है,बवाल एक बेहतरीन फिल्म होने के साथ-साथ बिल्कुल नए कॉन्सेप्ट को लेकर भी आया है।
Read more: मोहर्रम को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों के साथ की बैठक
यहुदी संगठन ने फिल्म को ओटीटी प्लैटफॉर्म से हटाने की मांग की..
पति-पत्नी की साधारण सी लव स्टोरी के बीच इसमें सेकंड वर्ल्ड की भी कहानी जोड़ी गई है, इसी बीच फिल्म कई वजहों से विवादों में भी घिरी हुई नजर आई क्योंकि इसमें आधुनिक रिश्ते और सेकेंड वर्ल्ड वॉर के समय एडॉल्फ हिटलर के अत्याचारों को दिखाया गया है और इसकी तुलना भी की गई है।
फिल्म में दिखाया गया है कि वरुण और जाह्नवी अपने ट्रिप पर एक ऐसी जगह पहुंच जाते है जहां वर्ल्ड वॉर 2 हुआ था, इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है।
फिल्म बवाल की कहानी..
वरुण धवन यानी की अज्जु के इर्द गिर्द घूमती है, वो अपनी झूठी शान में जीता है. फिर उसकी शादी निशा यानी की जाह्नवी कपूर से हो जाती है, अब शादी के बाद अज्जु को पता चलता है कि निशा खूबसूरत होने के साथ- साथ एक बीमारी से जूझ रही होती है, दरअसल टॉपर निशा को मिरगी के दौड़े पड़ते है, जिसके वजह से अज्जु उससे दूर हो जाता है।
अचानक से स्कूल में कुछ ऐसा हो जाता है जिसके वजह से वो सस्पेंड हो जाता है,वो अपनी इमेज को सुधारने के लिए जुगाड़ लगाता है।
कहानी के आगे बढ़ने के बाद ये भी दिखाया गया है कि कैसे वो अपने माता-पिता से पैसे मांगकर यूरोप के सफर में जाने का प्लैन बनाता है,वो यूरोप जाकर स्टूडेंट्स को दूसरे विश्वयुद्ध के बारे में सारी घटनाओं की जानकारी देता है, वो निशा के साथ इस ट्रिप पर जाना भी नहीं चाहता है।
Read more: जानिए आई फ्लू से बचने के तरीके
जाह्नवी कपूर की जर्नी..
लेकिन इसी के साथ इनके रिश्ते में बदलाव देखने को मिलता है, इन दोनों के रिश्ते में भी सुधार आता है, इसी तरह इस पारिवारिक फिल्म से हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है, जाह्नवी कपूर की जर्नी भी इस फिल्म में काफी इंस्पाइरिंग है। एक ऐसी लड़की जो अपनी बीमारी के वजह से काफी मुश्किलों का सामना करती है, इस वजह से वो अपने घर में ही असुरक्षित महसूस करती है, वहीं दूसरी तरफ अगर हम एक्टिंग की बात करें तो वरुण धवन इस किरदार के लिए बिल्कुल भी सही चॉइस नहीं थे।