मुजफ्फरपुर संवाददाता : Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा टला। दरअसल जिला समाहरणालय गेट के पास एक तेल टैंक अनियंत्रित होकर पलट गई, घटना कंपनी बाग रोड स्थित जिला समाहरणालय गेट के पास की है। गरिमट रही की बगल से कोई वाहन नही गुजर रहा था नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।आपको बता दें की स्मार्ट सिटी अंतर्गत चल रहे कार्य की वजह से जगह जगह नाला उराही और सरक किनारे गद्दा खोदा जा रहा है।
तेल टैंक मारी पलटी
जिस वजह से न सिर्फ वाहनों को बल्कि पैदल चलने वाले लोगो को भी काफी परेशानियों का सामान करना पर रहा है. खासकर बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा परेशानी होती है जब सरको पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है तो पता नही चलता की कहा सड़क है और कहा गद्दा. वही सूचना के बाद पहुंची
Read more : ग्राहको का आरोप, पेट्रोल पंप पर तेल की जगह भरा जा पानी
प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
मुजफ्फरपुर संवाददाता : Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार की राजधानी पटना में सूबे के कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे पार्क का नाम बदलने के मुद्दे पर नीतीश कुमार, तेज प्रताप को जमकर लताड़ लगाई। प्रशांत किशोर ने कहा कि ये इनकी ओछी मानसिकता को दिखाता है। नाम बदलने के बजाय नया पार्क बनवाएं और फिर नामकरण करें। कोई भी आदमी चाहे वो कांग्रेस के हों, भाजपा के हों या समाज के हों, जिसने राष्ट्र के लिए कुछ किया हो उनके नाम पर सड़क का नाम हो, पार्क का नाम हो, उसे बदलना अच्छी बात नहीं है।
किसी और के नाम से बनाना है, तो नया पार्क बना दीजिए। लेकिन, किसी के नामकरण को हटाना आपकी ओछी मानसिकता को दिखाता है। लेकिन, नीतीश कुमार इस पर सवाल नहीं उठाएंगे, क्योंकि ये उनका आरजेडी दरवाजा है आज की तारीख में नीतीश कुमार की एक ही प्राथमिकता रहती है, किसी तरीके से मैं मुख्यमंत्री बना रहूं दरअसल उक्त बातें मुजफ्फरपुर के सकरा वाजिद में प्रेस वार्ता के दौरान कहा है।