Madhya Pradesh news : MP में नए CM के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने (13 दिसंबर) को शपथ ग्रहण लिए , जिसके बाद MPके मुख्यमंत्री मोहन यादव एक्सन में दिखे, उन्होनें आदेश दिया कि धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजाए जाएंगे साथ ही खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के भी आदेश दिए गए हैं। एक बार फिर से यह सिलसिला जारी है।
बता दें कि मोहन यादव सरकार के आदेश के बाद अनियमित एवं अनियंत्रित ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर ही प्रतिबंध लागू होगा। नियमित एवं नियंत्रित (अनुमत्य डेसिबेल के) लाउडस्पीकरों के उपयोग पर प्रतिबंध नहीं है। इस तरह जो लाउडस्पीकर कानून का पालन करते हुए संचालित किए जा रहे हैं, उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।
Read more : आज का राशिफल: 14 December 2023 , aaj-ka-rashifal- 14-12-2023
Read more : जेबकतरों का अड्डा बना जिला महिला अस्पताल
लाउडस्पीकरों हटाने का प्रयास..
बता दें कि धर्मगुरूओं से संवाद व समन्वय के आधार पर लाउडस्पीकरों को हटाने का प्रयास किया जायेगा ,इसके बाद ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची बनाई जायेगी, जहां बिना मंजुरी के लाउडस्पीकर तेज आवाज समें बजाई जा रही हो , वहीं ध्वनि प्रदूषण के मामलों की सतत निगरानी के लिये अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्यालय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी समय-समय पर लाउडस्पीकरों/डीजे के अवैधानिक प्रयोग के संबंध में प्रतिवेदन शासन के समक्ष प्रस्तुत करेगें।
शपथ समारोह में ये नेता थे मौजूद..
वहीं शपथ समारोह में जाने से पहले यादव ने भोपाल में एक मंदिर में पूजा-अर्चना की, जिसके बाद वो शपथ ग्रहण कार्यक्रम में गए , बता दें कि इस कार्यक्रम PM नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।