PM Modi in Wardha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के वर्धा में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्रा) पार्क की आधारशिला रखी।पीएम मोदी ने राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम में भी भाग लिया पीएम मोदी ने यहां लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के घर जाने को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर कड़ा जवाब दिया है।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा,यह वो कांग्रेस हैं जिसे टुकड़े-टुकड़े गैंग और अर्बन नक्सल के लोग चला रहे हैं आज देश की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी कांग्रेस है।देश का सबसे भ्रष्ट परिवार कांग्रेस का शाही परिवार है…आज की कांग्रेस को गणपति पूजा से भी नफरत है।पीएम मोदी ने कहा,मैं गणेश पूजन उत्सव में चला गया तो कांग्रेस का तृष्टीकरण का भूत जाग उठा,कांग्रेस गणपति पूजा का विरोध करने लगी।कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लेते हुए पीएम मोदी ने कहा,कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने गणपति बप्पा को ही सलाखों के पीछे डाल दिया।
Read More:UP: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गायत्री प्रजापति की बेल याचिका की खारिज, अब जेल में ही रहेंगे
कांग्रेस में नफरत का भूत घूस चुका है-पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के ऊपर निशाना साधते हुए कहा,आज की कांग्रेस में देशभक्ति की भावना मर चुकी है।आज की कांग्रेस में नफरत का भूत घुस चुका है….विदेशी धरती पर कांग्रेस के लोगों की भाषा देखिए उनका देश विरोधी एजेंडा, समाज को तोड़ने की बातें, देश की संस्कृति का अपमान, ये वो कांग्रेस है जिसे ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ और ‘अर्बन नक्सल’ के लोग चला रहे हैं।पीएम मोदी ने आगे कहा,गणपति जी के अपमान को देखकर देश आक्रोशित है।मैं हैरान हूं कि,इस पर कांग्रेस के सहयोगी के मुंह पर भी ताला लग गया है।उन पर भी कांग्रेस का ऐसा रंग चढ़ गया है कि गणपति के अपमान का विरोध करने की हिम्मत नहीं है हमें एक जुट होकर इनके पापों का जवाब देना है।
महाराष्ट्र सरकार की 2 योजनाओं का किया शुभारंभ
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र सरकार की 2 योजनाओं का शुभारंभ किया जिसमें युवाओं के मुफ्त कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए ‘आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र’ और महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को आत्मनिर्भर बनने में मदद करने के लिए ‘पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर महिला स्टार्टअप योजना’ शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क की आधारशिला रखी जो अमरावती जिले में स्थापित किया जाएगा।इस परियोजना से 1 लाख रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है और राज्य में यह 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित करेगी।