पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी सोमवार (आज) कोर्ट में पेश हुए। अदालत ने विजिलेंस ब्यूरो को पूर्व उपमुख्यमंत्री का 2 दिन का रिमांड दिया है। ओपी सोनी चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में डिप्टी सीएम रह चुके। बता दे कि ओपी सोनी के गिरफ्तारी से पहले भारत भूषण आशु, साधु सिंह धर्मसोत और सुंदर शाम अरोड़ा की भी गिरफ्तारी हो चुकी है।
Punjab News: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओमप्रकाश सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान उन्हें 2 दिन का रिमांड मिलने की जानकारी मिली है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसियों ने इसे राजनीतिक दुश्मनी करार देते हुए पुलिस का घेराव किया। ओपी सोनी कांग्रेस (Congress) के सीनियर लीडर हैं। उन्हें सोमवार (10 जुलाई) को अमृतसर कोर्ट में पेश किया जाएगा। वही ओपी सोनी पर एंटी करप्शन एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं।
आमदनी से ज्यादा खर्च का आरोप…
प्रवक्ता ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 1 अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2022 तक पूर्व डिप्टी सीएम और उनके परिवार की आय 4 करोड़ 52 लाख 18 हजार 771 रुपये थी, जबकि खर्च 12 करोड़ 48 लाख 42 हजार 692 रुपये था। यह उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से करीब 8 करोड़ रुपये या 176 प्रतिशत अधिक था।
प्रतिशोध की राजनीति का कोई नतीजा नहीं: वडिंग
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने ट्वीट करके कहा कि पूर्व डिप्टी CM ओपी सोनी की गिरफ्तारी भगवंत मान की एक और कोशिश है वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की। प्रतिशोध की राजनीति से कभी कोई नतीजा नहीं निकला और यह इस तरह की एक और घटना होगी।
कांग्रेसी वर्करों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी…
उन्होंने 12 जुलाई को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत में पेश किए जाने के दौरान कांग्रेसी वर्कर भी उनके समर्थन में जुटे हुए थे। अदालत में पेश होने के बाद जब वह बाहर निकले तो कांग्रेसी वर्करों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।
पत्नी और बेटे के नाम प्रॉपर्टी बनाई…
उन्होंने दावा किया, ‘इस दौरान आरोपी ओपी सोनी ने अपनी पत्नी सुमन सोनी और बेटे राघव सोनी के नाम पर संपत्तियां अर्जित कीं।’ प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में विस्तृत जांच जारी है।
Read more: महंगाई डायन खाय जात है? देश में टमाटर की कीमतों में लगी आग
ओपी सोनी ही नहीं, चन्नी पर भी है आरोप…
ओपी सोनी ही नहीं, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ भी विजिलेंस ब्यूरो आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच कर रहा है। हाल ही में विजिलेंस ब्यूरो ने इसी हफ्ते चन्नी से पूछताछ की थी। मोहाली में हुई इस पूछताछ से पहले विजिलेंस चन्नी से अप्रैल और जून में दो बार पूछताछ कर चुका है।
अमृतसर में दर्ज की गई एफआईआर…
विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि ओपी सोनी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (1) (बी) और 13 (2) के तहत पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो, अमृतसर रेंज में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर 10 अक्टूबर, 2022 को आदेशित जांच के बाद दर्ज की गई।
ओपी सोनी 5 बार रह चुके हैं विधायक…
गौरतलब है कि ओमप्रकाश सोनी लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं। वह साल 1997, 2002, 2007, 2012 और 2017 में पंजाब विधानसभा के चुनाव जीत चुके हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में सोनी ने अमृतसर सेंट्रल सीट से बीजेपी के तरुण चुग को 21 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था। इसके साथ ही वे 1991 में अमृतसर के पहले मेयर बने थे। वे पंजाब कांग्रेस पब्लिक कमिटी के महासचिव और दो वर्ष तक ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर के चेयरमैन भी रह चुके हैं।