लखनऊ संवाददाता : विभांशु मणि त्रिपाठी
लखनऊ : समान नागरिक संहिता को लेकर देश के सियासत तेज है जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की तरफ से यूनिफॉर्म सिविल कोड के तमाम सारे मुनाफे बताए जा रहे हैं तो वही इस बिल को लेकर तमाम विपक्षी दल आवाज उठा रहे हैं और मांग कर रहे है ।
READ MORE : ऑन लाइन लूडो खेलते समय हुआ प्यार तो कर ली शादी, केस दर्ज
उनका कहना की भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में ऐसा कानून नहीं चलेगा साथ ही माना जा रहा 2024 के लोक सभा चुनाव में ये सबसे बड़ा मुद्दा रहा और संसद के मानसून सत्र में इस बिल को लागू करने की बाते राजनैतिक गलियारों में तेज है वही बीजेपी आगमी दिनो मे यूसीसी के समर्थन में फायदे बताते हुए घर घर जा कर लोगो को पन्ने भी बटेंगी ।
बोर्ड के 4 सदस्यों ने की मुलाकात
वही आज राजधानी लखनऊ में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने की अखिलेश यादव से मुलाक़ात की बोर्ड के 4 सदस्यों के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाक़ात मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, मौलाना अतीक अहमद, मोहम्मद सुलेमान, आमना रिज़वान समेत तमाम लोग मौजूद रहे यूसीसी के ख़िलाफ़ बोर्ड ने सौंपा AIMPLB ने देशभर मे चलाई हैँ UCC के खिलाफ मुहीम अखिलेश यादव से UCC के खिलाफ आवाज बुलंद करने की मांग की ।
READ MORE : फर्जी महासंघ बनाकर वरिष्ठों ने कराए तबादले…
यूसीसी के लिए मांगा समर्थन
मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली द्वारा बताया गया , आज ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के डेलिगेशन ने यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट के सिलसिले में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और बोर्ड के जानिब से एक मेमोरेंडम पेश किया और यह कहा गया कि हम लोग यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट की क्यों मुखालफत कर रहे हैं और किसबतरः से यूसीसी हर मुल्क में हर शहरी को और आज़ादी हासिल है फ्रीडम हासिल है उस पर सवालिया निशान लगने का हर मुमकिन खतरा है अखिलेश यादव ने इस बात को लेकर यह विश्वास जताया है उनकी पार्टी बुनियादी तौर पर यूसीसी के खिलाफ है और वह भी यह चाहते हैं कि हर मुल्क में हर शहरी हर मजहब को आजादी बरकरार रहे