भारत में आईसीसी विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा। वही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलावार को बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को क्रिकेट विश्व कप 2023 का गोल्डन टिकट दिया।
Amitabh Bachchan: मेगास्टार अमिताभ बच्चन को हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह की तरफ से गोल्डन टिकट से सम्मानित किया गया है। वही बता दे कि अमिताभ बच्चन को यह मुकाम इतनी आसानी से नहीं मिला। लेकिन उनका जलवा 80 साल की उम्र में भी बखूबी कायम है। बीसीसीआई से सचिव जय शाह ने खुद अमिताभ बच्चन से मिलकर उन्हें विश्व कप 2023 का गोल्डन टिकट भेंट किया।
इसके बारे में विस्तार से बताते हैं…
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को अक्टूबर-नवंबर में होने जा रहे वर्ल्ड में शामिल होने के लिए गोल्डन टिकट भेंट किया है। इस गोल्डन टिकट के जरिए वो भारत में होने वाले किसी भी मैच में विशेष अतिथि की श्रंखला में शामिल हो सकेंगे। इस टिकट को गोल्डन टिकट कहा जाता है। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी खुद अपने इंस्टा अकाउंट पर दी है, जिसमें लिखा गया है कि बीसीसीआई के मानद सचिव जयशाह को हमारा गोल्डन टिकट किसी और को नहीं, बल्कि “मिलेनियम के सुपरस्टार” अमिताभ बच्चन को देने का सौभाग्य मिला। एक महान अभिनेता और एक समर्पित क्रिकेट प्रेमी, बच्चन का टीम इंडिया के प्रति अटूट समर्थन हम सभी को प्रेरित करता रहता है।
5 अक्टूबर से आगाज…
भारत में आईसीसी विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत के मैचों को लेकर ऐसी दीवानगी है कि इन मैचों के टिकट्स के दाम आसमान छू रहे हैं। बुक माय शो की आधिकारिक टिकट बुकिंग वेबसाइट पर भारत के मैच के सभी टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गये। कुछ अन्य वेबसाइट पर भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले जाने वाले मैच की टिकटें लाखों में बिक रही हैं।
विश्व कप 2023 के लिए घोषित भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है…
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपक), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल।
उल्लेखनीय है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 पांच अक्टूबर से शुरू हो रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को होगा। भारतीय टीम विश्व कप 2023 सीजन में अपना पहला मुकाबला आठ अक्टूबर को खेलेगी। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला जाएगा।